मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर सवाल, सभा में भगदड़ की जांच
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फैजाबाद सभा में आज भगदड़ मची। चूंकि मामला सीएम की सुरक्षा से जुड़ा है। डीएम विवेक कुमार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
फैज़ाबाद (जेएनएन)। सपा मुखिया एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फैजाबाद सभा आज सुरक्षा से जुड़े सवालों के घेरे में रही। सुरक्षा में लगाई गई फोर्स में कमी नजर आई। जनसभा में भगदड़ मची और मेटल डिटेक्टर गेट टूट गया। चूंकि यह मामला मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा है। डीएम विवेक कुमार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह जांच एसपी सुरक्षा को सौंपी गई है। उनसे चार घंटे में मामले की रिपोर्ट देने को कहा गया है।
मेटल डिटेक्टर गेट टूटा
सीएम की फैजाबाद सभा में भगदड़ को प्रशासन काफी गंभीरता से लेकर चल रहा है। इसको लेकर कुछ बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। मुख्यमंत्री ने गुलाबबाड़ी के मैदान में पुलिस कर्मियों की कमी देखकर अपनी सुरक्षा का सवाल उठाया। सुरक्षा में पुलिस फोर्स की कमी पहली बार देखने को मिली है। सुरक्षा में फोर्स की कमी से नाराज मुख्मंत्री ने कहा कि इसे बताना होगा। सीएम के जाने के बाद मची भगदड़ से सुरक्षा के लिए लगाया गया मैटल डिटेक्टर भीड़ के दबाव को नहीं संभाल सका। टूट गया। कोई हताहत नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।