Move to Jagran APP

वाराणसी में बोले डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य - 'मोदी-योगी ने जनता के बीच रहकर बदलाव की नई इबारत लिख रहे'

Deputy CM Keshav Maurya said in Varanasi आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को वाराणसी पहुंचे और पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों को परखा।

By Ashok SinghEdited By: Abhishek sharmaPublished: Sat, 15 Oct 2022 01:17 PM (IST)Updated: Sat, 15 Oct 2022 01:17 PM (IST)
वाराणसी में बोले डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य - 'मोदी-योगी ने जनता के बीच रहकर बदलाव की नई इबारत लिख रहे'
निकाय चुनाव की तैयारियों को परखने के लिए डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य वाराणसी पहुंचे।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya in Varanasi : भाजपा की ओर से निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रभारी बनाए गए हैं। वह शनिवार की दोपहर वाराणसी चुनाव की तैयारियों को परखने के साथ ही पार्टी की ओर से उम्‍मीदवारों को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों से मंथन करने पहुंचे। इस बाबत पार्टी की ओर से भी चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को उन्‍होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया।

loksabha election banner

इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे उत्तर प्रदेश में हर जिले तहसील तक पहुंच कर जनता के बीच में संवाद किया है। इसके पहले के मुख्यमंत्री लखनऊ के अपने बंगलों और आफिस से ही बाहर ही नहीं निकल पाते थे। आज यही बदलाव आया है कि मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जनता के बीच में पहुंच रहे हैं।

केशव प्रसाद मौर्य अपने एक दिवसीय दौरे में शनिवार को प्रयागराज से चलकर यह सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी में 101 बार आने के संबंध में जवाब दे रहे थे। भाजपा नेता की हत्या और कानून व्यवस्था पर कहा कि जो भी अपराध करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस बैठक में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कहा वाराणसी जो कि बीजेपी का एक अभेद्य किला माना जाता है और काफी समय से महापौर के रूप में बीजेपी का प्रत्याशी ही जीतता आ रहा है। इसी को बरकरार रखने के लिए लगातार बैठकों का दौर भी जारी है। बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या को लेकर दुख जताया और कहा कि दोषियों को लेकर कठोर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश भी सरकार की तरफ से दिए जा चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.