वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के वक्त नमाज की मुद्रा में बैठे अखिलेश, पुजारी ने टोका
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन तथा पूजन बेहद चर्चा में है। पूजा के दौरान अखिलेश यादव के शिवलिंग के सामने बैठने के तरीके पर भाजपा नेता ने सवाल उठाया है।
वाराणसी (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान से पहले कल वाराणसी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन तथा पूजन बेहद चर्चा में है। पूजा के दौरान अखिलेश यादव के शिवलिंग के सामने बैठने के तरीके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने सवाल उठाया है।
अखिलेश यादव ने कल शाम को विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की अराधना की। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भोले बाबा की पूजा करने पहुंचे थे। काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के दौरान अखिलेश यादव के बैठने के तरीके पर अमित मालवीय ने सवाल उठाया है।
अमित मालवीय ने अखिलेश यादव के पूजा करने के दौरान का वीडियो अपने ट्विटर पेज से शेयर किया तो उसपर लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। कुछ ट्विटर यूजर कह रहे हैं कि अखिलेश यादव नमाज की मुद्रा में मंदिर में बैठे थे। वीडियो देखकर कुछ लोग यह भी ट्वीट कर रहे हैं कि वहां पर मंदिर के पुजारी के टोकने पर अखिलेश यादव ने अपनी बैठने की मुद्रा को बदला।
हार के डर से ही सही, अखिलेश और राहुल मंदिर तो गए, कुछ नया सीखा.. #मोदीमय_काशी pic.twitter.com/a6rQMgKuaO
— Amit Malviya (@malviyamit) March 4, 2017
अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में सीएम अखिलेश यादव के पूजा के दौरान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हार के डर से ही सही, 'अखिलेश और राहुल मंदिर तो गए, कुछ नया सीखा'।
बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पहुंचते ही बिजली गुल
अखिलेश यादव रोड शो खत्म करने के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे थे और तभी बिजली चली गई और 15 मिनट बाद आ भी गई, लेकिन अखिलेश के लिए मुसीबत छोड़ गई। अब सवाल उठेंगे और अखिलेश को जवाब देना होगा। अखिलेश ने पीएम मोदी की तर्ज पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, जीत का आशीर्वाद लिया उसी पुजारी से जिससे मोदी को जीत का आशीर्वाद मिला था।
राहुल व अखिलेश अचानक पहुंचे बाबा दरबार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कल अचानक श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच गए। दोनों नेता मंदिर भी जाएंगे, इसकी जानकारी लोगों को अंतिम समय में हुई। इस अचानक बदलाव से लोग हैरत में पड़ गए। इस दौरान अखिलेश की धर्मपत्नी डिंपल यादव भी उनके साथ थीं। बिना तय कार्यक्रम दोनों नेताओं के मंदिर पहुंचने पर लोगों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई, इसके निहितार्थ निकाले जाने लगे।
सपा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना था कि यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित भले ही नहीं था मगर बाबा के दरबार तक आस्था उन्हें खींच लाई। राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव व डिंपल यादव ज्ञानवापी क्रासिंग से रानीभवानी मंदिर के गेट से होते हुए मंदिर में पहुंचे। गर्भगृह में प्रवेश करने के उपरांत अखिलेश यादव सपत्नीक पश्चिमी द्वार पर पूरब दिशा की ओर मुख कर बैठे जबकि राहुल गांधी दक्षिणी द्वार पर उत्तर मुख बैठे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।