Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव 2017: मायावती के बर्थडे पर बसपा करेगी सड़क से सोशल मीडिया तक कैंपेन

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 05:38 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद सक्रिय बहुजन समाज पार्टी कल (15 जनवरी) बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन के बाद से सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हो जाएगी।

    यूपी चुनाव 2017: मायावती के बर्थडे पर बसपा करेगी सड़क से सोशल मीडिया तक कैंपेन

    लखनऊ (जेएनएन)। राजनीतिक दलों में अन्य के मुकाबले बहुजन समाज पार्टी को सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय नहीं माना जाता है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद सक्रिय बहुजन समाज पार्टी कल (15 जनवरी) बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन के बाद से सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने परम्परागत चुनाव प्रचार से इतर मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी डिजिटल कैंपेन के लिए कमर कस चुकी हैं। 15 जनवरी को पार्टी अध्यक्ष के जन्मदिन के मौके पर पार्टी सोशल मीडिया पर डिजिटल कैंपेन के लिए ऑडियो-वीडियो सीडी और पोस्टर्स को तैयार किया गया है। इन सीडी और पोस्टर्स में बताया गया है कि कैसे मायावती एक अच्छी शासक हैं। इसके माध्यम से बसपा सड़क से सोशल मीडिया तक अपना इलेक्शन कैंपेन शुरू करेगी।

    उत्तर प्रदेश चुनाव 2017 : कितनी परवान चढ़ेगी यह उड़ान

    अगर सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया की बात करें तो बीजेपी इसमें सबसे आगे है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टीम भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। बसपा अभी तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतनी मजबूत नहीं दिख रही। यही वजह है कि अब बसपा ने भी इसके लिए जोर से कमर कस ली है।

    यह भी पढ़ें: मुलायम ने अखिलेश को माना सीएम प्रत्याशी

    गुपचुप तरीके से प्रचार के लिए फेमस मायावती ने इस बार सपा, भाजपा और कांग्रेस को सोशल मीडिया पर मात देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी है। इसके इतर मायावती सोशल मीडिया पर होने वाले प्रचार पर उंगलियाँ उठाती भी रही हैं।

    UP Election 2017:अखिलेश ने एमएलसी सीटों के सपा प्रत्याशी घोषित किए

    पार्टी ने इस बार मायावती की रैली को बड़े सक्रीन पर लाइव दिखाने का भी प्लान बनाया है। पार्टी ने 'बहन जी को आने दो' ऑडियो-वीडियो सीडी भी तैयार की है। इस सीडी में बसपा अखिलेश के कम बोलता है का जवाब है। सीडी इस समय सोशल मीडिया और यू ट्यूब पर काफी पॉपुलर भी हो रहा है।

    यूपी इलेक्शन 2017:जानें चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता

    कैलाश खेर ने दी है आवाज

    'सपनों को पंख लगाने को बहन जी को आने दो' के कैंपेन वीडियो को बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने आवाज दी है। वीडियो में मायावती के शासन में सुशासन की बात कही गई है। साथ ही सपा के सरकार में अराजकता, लूट और गुंडागर्दी से परेशान जनता दिखाई गई है। इसके अलावा एक और गाना है। सिंहासन पर बहनजी, जिसे बॉलीवुड सिंगर दिव्या कुमार और ऐश्वर्या निगम ने आवाज दी है।