चुनाव बाद अखिलेश प्रदेश के सबसे ताकतवर मुख्यमंत्री के रूप में उभरेंगेः रामगोपाल
सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि अखिलेश बेहतर ढंग से लड़ेंगे और प्रदेश के सबसे ताकतवर मुख्यमंत्री के रूप में सामने आएंगे। हम हर कदम पर उनके साथ रहेंगे।

सम्भल (जेएनएन)। सपा से निष्कासित नेता सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अखिलेश यादव ने साढ़े चार साल तक मेहनत की है। एक अनुभवी और योग्य मुख्यमंत्री बनकर खुद को दिखाया ही नहीं बल्कि प्रमाणित किया है। अगला चुनाव भी अखिलेश बेहतर ढंग से लड़ेंगे और प्रदेश के सबसे ताकतवर मुख्यमंत्री के रूप में सामने आएंगे। हम हर कदम पर उनके साथ थे और आगे भी रहेंगे।
मायावती और मुलायम ने नोटों पर पाबंदी को आर्थिक आपातकाल बताया
कैबिनेट मंत्री नवाब इकबाल महमूद के बेटे शान के दावते वलीमा में शिरकत करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने काला धन रोकने के लिए बेहतर काम किया है। इससे काफी हद तक काला धन रोका जा सकेगा और यह सामने भी आएगा लेकिन केंद्र सरकार को आधी आबादी यानी महिलाओं की भी फिक्र करनी चाहिए थी। बैंकों में जाकर देखिए, सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान हैं। रास्ते में जहां- जहां बैंक दिखा वहां सबसे ज्यादा लाइन में महिलाएं ही दिखीं। यदि वह इस तरह परेशान हैं तो सरकार को इस विषय पर विचार करके ही कदम उठाने चाहिए थें। प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर और और सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में इस सरकार ने बढ़िया काम किया। कुछ कठिनाई सामने आई लेकिन उस पर बोलना अब मेरे लिए सही नही है। मैं पार्टी में नहीं हूं। ऐसे में कोई भी बयान या प्रतिक्रिया सही नही है। फिर दोहराया, जहां तक अखिलेश की बात है तो उनके लिए मैं खुलकर सामने हूं। अखिलेश को दुबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए मैं खुलकर काम भी करूंगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।