दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट समाप्त, हिलेरी बोलीं- ट्रंप राष्ट्रपति बनने लायक नहीं
अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले रिपब्लिकन और डेमोक्रेट उम्मीदवार डोनॉल्ड ट्रंप और हिलरी क्लिंटन के बीच आज दूसरी डिबेट समाप्त हो चुकी है।
वॉशिंगटन (जेएनएन) । अमेरिकी चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रम्प और हिलेरी क्लिंटन के बीच दूसरी टीवी डिबेट समाप्त हो चुकी है। इस डिबेट में ट्रंप और हिलेरी ने एक दूसरे को ई-मेल्स, सेक्स कांड, सीरिया, रूस और आइएस पर एक दूसरे को घेरा। सेंट लुईस की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में डिबेट शुरू होने से पहले जब दोनों नेता मंच पर आए तो उस वक्त दोनों ने हाथ तक नहीं मिलाया।
ट्रंप ने अपनी भाषण की शुरुआत करते ही कहा कि हिलेरी के दिल में उनके लिए हद से ज्यादा नफरत है। लेकिन जैसे जैसे भाषण अपने अंजाम तक पहुंचने लगा दोनों के सूर थोड़े बदले। हिेलेरी ने कहा कि ट्रंप से उनके मतभेद हो सकते हैं लेकिन वो उनके परिवार की इज्जत करती हैं।
वहीं ट्र्ंप ने हिलेरी की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक जुझारू महिला हैं, जो आसानी से चुनावी मैदान को नहीं छोड़ने वाली हैं।Respect Donald Trump's children,they're incredibly able & devoted-Hillary Clinton when asked to name 1 thing she respects abt Trump #debates
— ANI (@ANI_news) October 10, 2016
Hillary Clinton is a fighter. She doesn't quit,she doesn't give up: Donald Trump when asked to name 1 thing he respects abt Clinton #debates
— ANI (@ANI_news) October 10, 2016
ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं-हिलेरी
डिबेट में हिलेरी क्लिंटन ने महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले को लेकर ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं हैं। हालांकि, ट्रंप ने अपने आरोपों पर सफाई दी लेकिन हिलेरी ने यह कहकर मामले को और तूल दे दिया कि ट्रंप के तथ्यों की जांच कर पाना संभव नहीं है। हिलेरी ने कहा कि ट्रंप ने आज तक अपने दिए गए किसी बयान के लिए माफी नहीं मांगी है। वहीं ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर भी निजी हमले करते हुए है, "पूर्व राष्ट्रपति महिलाओं के साथ गाली-गलौज करते थे और उन्होंने महिलाओं का यौन शोषण किया।"
ट्रंप के बयान से उनकी पत्नी नाराज, कहा- आपत्तिजनक और अस्वीकार्य
ट्रंप बोले- राष्ट्रपति बना तो हिलेरी की ईमेल्स की जांच कराऊंगा
वहीं ट्रंप ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार और अमेरिकियों से कई बार अपने बयानों के लिए माफी मांगी है। मैं महिलाओं की बहुत इज्जत करता हूं। ट्रंप ने कहा कि मैं ओबामा की नीतियों को बदल दूंगा क्योंकि इनसे अमेरिका का नुकसान हो रहा है। हिलेरी पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि क्लिंटन की ई-मेल्स को सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा? अगर मैं राष्ट्रपति बना तो हिलरी के ईमेल्स की जांच कराऊंगा। इसका जवाब देते हुए हिलेरी ने कहा कि विदेश मंत्री होने के नाते निजी ईमेल अकाउंड इस्तेमाल करना मेरी गलती थी। लेकिन ट्रंप के लीक हुए विडियो से उनकी असलियत का पता चलता है।
हिलेरी और ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट की खास बातें
इस्लाम से कोई लड़ाई नहीं,लेकिन हल निकालने के लिए नाम लेना होगा
वही आंतक के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि हमारी इस्लाम के साथ कोई लड़ाई नहीं है। आंतक की समस्या का हल निकालने के लिए आपको नाम लेना होगा और यह नाम है रैडिकल ईस्लामिक टेरर। ट्रंप ने कहा कि मैं पुतिन को नहीं जानता, लेकिन अगर रूस और अमेरिका एक साथ आते हैं तो आइएस के खिलाफ लड़ने में मदद मिलेगी। वहीं शरणार्थियों के मुद्दे पर हिलरी क्लिंटन ने अपनी राय रखते हुए कहा कि ऐसे किसी शख्स को अमेरिका में नहीं आने दूंगी जिससे हमें खतरा हो।
हिलेरी के फैसले हमेशा खराब रहे हैं
ट्रंप ने कहा कि हिलेरी सिर्फ बात करती हैं, वो कार्रवाई नहीं करती हैं, उनके फैसले हमेशा इतने खराब रहे हैं कि वो कभी अमेरिका की राष्ट्रपति नहीं बन सकती। वहीं हिलेरी ने कहा कि सीरिया में वार क्राइम के लिए रूस और सीरिया को जिम्मेदार ठहराना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सीरिया में अमेरिकी सेना का इस्तेमाल नहीं करेंगी। हिलेरी का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि हिलेरी के दिल में नफरत भरी हुई है, वह हमेशा रूस को जिम्मेदार ठहराती रही हैं।
डिबेट के दौरान ट्रंप ने ओबामा के हेल्थकेयर कीजगह अपने हेल्थ प्लान के बारे में बताते हुए कहा, "मेरा हेल्थ प्लान ओबामकेयर की जगह एक सस्ता प्लान होगा।"
रिपब्लिकन उम्मीदवारी डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बोल
रूस पर ट्रंप और हिलेरी के एक सुर
रूस के साथ संबंधों के बारे में ट्रंप ने कहा कि वो पुतिन को बेहतर ढंग से नहीं जानते हैं। लेकिन आइएस के खिलाफ लड़ाई में दोनों देश एक साथ मिलकर आगे बढ़ सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि आज के वैश्विक हालात में हम अपने मतभेदों को दरकिनार कर आगे बढ़ सकते हैं। हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि वो रूस के साथ बेहतर संबंध बनाने में यकीन करती हैं। लेकिन सीरिया में हो रही घटनाओं के लिए रूस और सीरिया दोनों को वार क्राइम के लिए जिम्मेदार ठहराने की जरूरत है।
पहले डिबेट में हिलेरी पड़ी थीं भारी
इससे पहले 68 साल की हिलेरी क्लिंटन और 70 साल के डोनाल्ड ट्रम्प के बीच पहली टीवी डिबेट दो हफ्ते पहले हुई थी। बहस को दुनिया में 10 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था। इसमें ट्रंप पर हिलेरी भारी पड़ी थीं। उन्होंने इकोनॉमी, टेररिज्म और गन लॉ जैसे 11 मुद्दों पर ट्रंप को घेरा था।
तीसरी और अंतिम डिबेट 19 अक्टूबर को
अब तीसरी और अंतिम डिबेट 19 अक्टूबर को होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।