Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana Elections 2023: 'तेलंगाना में पिछड़े वर्ग से होगा BJP का CM', वोटिंग से पहले पीयूष गोयल ने किया जीत का दावा

    तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में वोटिंग से पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तेलंगाना में बीजेपी की जीत को लेकर भरोसा जताया। पीयूष गोयल ने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी तो पिछड़े समुदाय के एक नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 28 Nov 2023 10:06 AM (IST)
    Hero Image
    Telangana Elections 2023: तेलंगाना में वोटिंग से पहले पीयूष गोयल ने किया जीत का दावा (फाइल फोटो)

    एएनआई, वारंगल (तेलंगाना)। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में तेलंगाना विधानसभा चुनाव-प्रचार का आज आखिरी दिन है। वोटिंग से पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तेलंगाना में बीजेपी की जीत को लेकर भरोसा जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछड़े समुदाय का नेता बनेगा तेलंगाना का सीएम- पीयूष गोयल

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी तो पिछड़े समुदाय के एक नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

    पीयूष गोयल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए तेलंगाना सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने पर राज्य में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति और भाई-भतीजावाद खत्म हो जाएगा।

    तेलंगाना में बनेगी बीजेपी की सरकार- पीयूष गोयल

    उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह की प्रतिक्रिया मैंने वारंगल में देखी है, उससे मुझे यकीन है कि बीजेपी यहां सभी सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही राज्य की कमान पिछड़े समुदाय के नेता को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी तेलंगाना में जीतेगी और डबल इंजन की सरकार राज्य को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बीजेपी बीआरएस और कांग्रेस को हराकर यहां सरकार बनाएगी।

    बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को एक ही चरण में होना है।

    यह भी पढ़ें- 'गांधी महापुरुष तो मोदी...' उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बापू से की प्रधानमंत्री की तुलना; भड़के विपक्षी दल