Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana Election: कांग्रेस को सताया MLA की खरीद फरोख्त का डर! बहुमत न मिलने पर विधायक जाएंगे कर्नाटक; होटल के बाहर खड़ी की बसें

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 01:47 PM (IST)

    हैदाबाद (Telangana Election Result 2023 ) स्थित ताज कृष्णा होटल में बसें खड़ी की गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई तो इन सभी विधायकों को बसों के जरिए कर्नाटक भेजा जा सकता है। (election news live) भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक खबर लिखे जाने तक आए रुझानों में कांग्रेस गठबंधन ने यहां 65 सीटों पर बढ़त बनाया हुआ है।

    Hero Image
    कांग्रेस को सताया MLA की खरीद फरोख्त का डर! (Image: ANI)

    एएनआई, तेलंगाना। Telangana Election Results 2023: तेलंगाना में मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बीआरएस पर अपनी बढ़त बनाई हुई है।

    भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक आए रुझानों में कांग्रेस गठबंधन ने यहां 65 सीटों पर बढ़त बनाया हुए है। वहीं, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) महज 40 सीटों पर आगे है। वहीं, भाजपा का राज्य में कमल खिलता नहीं दिख रहा है। यहां BJP केवल 9 सीटों पर और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 4 सीटों पर बढ़त हासिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदाबाद स्थित ताज कृष्णा होटल के बाहर क्यों खड़ी बसें?

    इस बीच हैदाबाद स्थित ताज कृष्णा होटल में बसें खड़ी की गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई तो इन सभी विधायकों को बसों के जरिए कर्नाटक भेजा जा सकता है। माना जा रहा है कि प्रतिद्वंद्वी बीआरएस कांग्रेस विधायकों को अपने कब्जे में करने की कोशिश कर सकती है।

    हैदराबाद के ताज कृष्णा में खड़ी बसों पर, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, किरण कुमार चमाला ने ANI से कहा, 'आप सभी केसीआर के स्टाइल को जानते हैं, अवैध शिकार उनका मुख्य एजेंडा है। इसलिए हमने कुछ माप लिए हैं, लेकिन आज परिणाम देखने के बाद,ऐसी गतिविधि की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कम से कम हमारे पास 80 से अधिक सीटें होंगी... सब कुछ ठीक है। हम आज बहुत खुश हैं।'

    पार्टी आलाकमान करेगा फैसला

    यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी विधायकों को बेंगलुरु स्थानांतरित किया जाएगा क्योंकि बसें हैदराबाद के ताज कृष्णा के बाहर खड़ी हैं। कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मंत्री रहीम खान ने इस पर जवाब देते हुए कहा 'अगर ऐसी स्थिति आती है तो पार्टी आलाकमान फैसला करेगा।'

    यह भी पढ़ें: Telangana Election Result 2023: शुरुआती रुझानों में BJP को पछाड़ रहे ओवैसी, कायम दिख रहा AIMIM का जलवा; पढ़ें अपडेट्स

    यह भी पढ़ें: Telangana Election Results 2023 LIVE: तेलंगाना में कांग्रेस चल रही 64 सीटों पर आगे, डीके शिवकुमार बोले- पार्टी करेगी CM पद के चेहरे पर फैसला