PM Modi in Tirumala: '140 करोड़ भारतीयों के लिए...', तिरुपति मंदिर में पीएम मोदी ने की खास प्राथना; देखें तस्वीरें
PM Modi in Tirumala पीएम मोदी आज तेलंगाना में दो रोड शो करेंगे। शाम 5 बजे पीएम मोदी हैदराबाद में रोड शो केंगे। वहीं वो करीमनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसी बीच आज सुबह पीएम मोदी तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा की। इसके अलावा उन्होंने मंदिर की कुछ तस्वीरें भी दुनिया से साझा किए।

एएनआई,तिरुमाला। PM Modi in Tirumala। पीएम मोदी आज (27 नवंबर) तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। वहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए कुछ तस्वीरें भी साझा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा,"तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।'' पीएम मोदी सुबह 8 बजे मंदिर पहुंचे।
पूजा के दौरान वो पारंपरिक पोशाक में नजर आए। उन्होंने एक धोती और एक शॉल ओड़ रखी थी। मंदिर के पुजारियों ने मोदी को वैदिक आशीर्वाद दिया।
हैदराबाद में पीएम मोदी का आज रोड शो
बता दें कि पीएम मोदी आज तेलंगाना में दो रोड शो करेंगे। शाम 5 बजे पीएम मोदी हैदराबाद में रोड शो केंगे। वहीं, वो करीमनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि 30 नवंबर को तेलंगाना में मतदान होना है। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
भगवान वेंकेटश्वर की पूजा के बाद पीएम मोदी दोपहर 12ः45 बजे मुरादनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 2ः45 बजे करीमनगर में जनसभा करेंगे। शाम 5 बजे हैदराबाद में रोड शो करेंगे। 7ः30 बजे अमीरपट गुरुद्वारा जाएंगे। रात 8 बजे हैदराबाद में कोटी दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।