Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana Polls 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना, नामांकन प्रक्रिया भी शुरू

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 07:21 PM (IST)

    भारत निर्वाचन आयोग ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी की। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेलंगाना चुनाव के लिए अधिसूचना जारी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, हैदराबाद। भारत निर्वाचन आयोग ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी की। यह अधिसूचना तेलंगाना गजट में प्रकाशित की गई।

    अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी और 10 नवंबर तक सभी कार्य दिवस में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे।

    कब होगी नामांकन पत्र की जांच?

    चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों द्वारा दाखिल नामांकनों की जांच 13 नवंबर को की जाएगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। नामांकन दाखिल करने के समय रिटर्निंग आफिसर (RO) कार्यालय की 100 मीटर की परिधि के भीतर उम्मीदवार के काफिले में तीन वाहनों की अनुमति है और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार समेत पांच लोगों को ही आरओ कार्यालय के भीतर जाने की अनुमति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 'राजीव गांधी के शुरू किए काम को मोदी जी पूरा कर रहे हैं', ओवैसी ने बाबरी मस्जिद विध्वंस में बताया कांग्रेस का भी रोल

    कब होगा मतदान?

    चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन के साथ उम्मीदवार को फार्म-26 में अपने आपराधिक इतिहास, संपत्ति, दायित्व और शैक्षणिक योग्यता की घोषणा का हलफनामा दाखिल करना होगा। मतदान 30 नवंबर को सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक होगा। वहीं, कुछ स्थानों पर मतदान शाम चार बजे खत्म हो जाएगा। मतों की गणना तीन दिसंबर को की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: टीडीपी के वोटबैंक पर सबकी नजर, चंद्रबाबू नायडू की प्रशंसा कर समर्थकों को लुभाने की कोशिश कर रहीं पार्टियां