Telangana Polls 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना, नामांकन प्रक्रिया भी शुरू
भारत निर्वाचन आयोग ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी की। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा ...और पढ़ें

पीटीआई, हैदराबाद। भारत निर्वाचन आयोग ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी की। यह अधिसूचना तेलंगाना गजट में प्रकाशित की गई।
अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी और 10 नवंबर तक सभी कार्य दिवस में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे।
कब होगी नामांकन पत्र की जांच?
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों द्वारा दाखिल नामांकनों की जांच 13 नवंबर को की जाएगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। नामांकन दाखिल करने के समय रिटर्निंग आफिसर (RO) कार्यालय की 100 मीटर की परिधि के भीतर उम्मीदवार के काफिले में तीन वाहनों की अनुमति है और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार समेत पांच लोगों को ही आरओ कार्यालय के भीतर जाने की अनुमति है।
.jpg)
कब होगा मतदान?
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन के साथ उम्मीदवार को फार्म-26 में अपने आपराधिक इतिहास, संपत्ति, दायित्व और शैक्षणिक योग्यता की घोषणा का हलफनामा दाखिल करना होगा। मतदान 30 नवंबर को सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक होगा। वहीं, कुछ स्थानों पर मतदान शाम चार बजे खत्म हो जाएगा। मतों की गणना तीन दिसंबर को की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।