Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KCR ने कांग्रेस पर कल्याणकारी नीति विरोधी होने का लगाया आरोप, बोले- तेलंगाना का विकास BRS के जीतने से ही रहेगा जारी

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 11:43 PM (IST)

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि राज्य में विकास की गति को बरकरार रखने के लिए पार्टी को आगामी विधानसभा सभा चुनाव में जीतना ही चाहिए। निर्मल में आयोजित चुनावी सभा में केसीआर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद एन. उत्तम कुमार रेड्डी को किसानों के लिए निवेश समर्थन योजना रायथु बंधु फिजूलखर्ची लगती है।

    Hero Image
    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

    पीटीआई, हैदराबाद। भारत राष्ट्र समिति (BRS) अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने गुरुवार को कहा कि राज्य में विकास की गति को बरकरार रखने के लिए पार्टी को आगामी विधानसभा सभा चुनाव में जीतना ही चाहिए। बीआरएस के शासनकाल में 2014 से राज्य विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर हुआ है और इस दौरान राज्य में कोई सांप्रदायिक घटना नहीं हुई। तेलंगाना में आगामी 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस पर बरसे KCR

    निर्मल में आयोजित चुनावी सभा में केसीआर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद एन. उत्तम कुमार रेड्डी को किसानों के लिए निवेश समर्थन योजना 'रायथु बंधु' फिजूलखर्ची लगती है ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी को कृषि क्षेत्र के लिए तीन घंटे बिजली आपूर्ति पर्याप्त लगती है।

    उन्होंने कहा कि यदि गलती से भी कांग्रेस जीतती है तो यह कहना मेरी जिम्मेदारी है कि उन्हें 'रायथु बंधु' पसंद नहीं है और न ही उन्हें 24 घंटे बिजली आपूर्ति देना पसंद है। केवल बीआरएस के जीतने से ही विकास का निरंतर विकास जारी रहेगा।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस पर बरसे केसीआर, बोले- वह जीती तो समाप्त कर देगी कल्याणकारी योजनाएं

    'बोलने से पहले शब्दों को लिख लें राहुल'

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा की गई भ्रष्टाचार संबंधी टिप्पणी पर बीआरएस नेता और सांसद रंजीत रेड्डी ने कहा कि राहुल गांधी को बोलने से पहले शब्दों को कागज पर लिख लेना चाहिए। रेड्डी ने कांग्रेस पर बहुमत में होने के बावजूद कई राज्यों में कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया।

    राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री केसीआर पर तेलंगाना के लोगों को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा था कि केसीआर और उनका परिवार कालेश्वरम परियोजना का प्रयोग व्यक्तिग एटीएम की तरह कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: 'अगर अच्छी पार्टी को नहीं दिया वोट तो करना होगा मुश्किलों का सामना', जनता से बोले KCR