Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana Election 2023: सीएम केसीआर ने पार्टी उम्मीदवारों को किया संबोधित, कहा- हर कार्यकर्ता तक पहुंचें

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 02:27 PM (IST)

    Telangana Assembly Election 2023। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने रविवार को विधानसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उम्मीदवारों से हर कार्यकर्ता तक पहुंचने का निर्देश दिया। केसीआर ने यह भी कहा कि जिन लोगों को इस बार टिकट नहीं मिला है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उनके लिए आगे कई अवसर होंगे।

    Hero Image
    तेलंगाना के सीएम केसीआर ने पार्टी उम्मीदवारों को किया संबोधित

    पीटीआई, हैदराबाद। Telangana Assembly Polls 2023: भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। उसकी कोशिश एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने की है। इसके लिए पार्टी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती। यही वजह है कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने रविवार को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को संबोधित किया और उन्हें कार्यकर्ताओं तक पहुंचने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जिन्हें टिकट नहीं मिला है, वे निराश न हों'

    बीआरएस के अध्यक्ष केसीआर ने उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पांच या छह विधायकों को छोड़कर सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है। उन्होंने कहा,

    पांच या छह मौजूदा विधायकों को छोड़कर सभी को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिए गए हैं। मैं इससे खुश हूं। जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है, वे निराश न हों। उनके लिए कई अवसर होंगे।

    तेलंगाना में कब होगा विधानसभा चुनाव?

    बता दें, तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होंगे। अधिसूचना तीन नवंबर को जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 10 नवंबर होगी। नामांकन पत्रों की जांज 13 नवंबर को होगी। उम्मीदवार 15 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। सरकार बनाने के लिए 60 सीटों की जरूरत होती है।

    यह भी पढ़ें: Telangana Elections 2023: BRS ने चुनाव के लिए नियुक्त किए 54 प्रभारी, केटी रामा राव ने दिए जरूरी दिशानिर्देश

    21 अगस्त को बीआरएस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

    गौरतलब है कि बीआरएस ने 21 अगस्त को 119 विधानसभा सीटों में से 115 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। उस दौरान केसीआर ने कहा था कि वे 16 अक्टूबर को वारंगल में बीआरएस का घोषणा पत्र जारी करेंगे। हालांकि, अब  15 अक्टूबर को घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। केसीआर गजवेल और कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

    यह भी पढ़ें: Telangana Assembly Election 2023: BRS ने जारी की 115 उम्मीदवारों की लिस्ट, केवल सात सीटों पर बदले प्रत्याशी