Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana Elections 2023: BRS ने चुनाव के लिए नियुक्त किए 54 प्रभारी, केटी रामा राव ने दिए जरूरी दिशानिर्देश

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 10:00 PM (IST)

    तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति ने विधानसभा चुनाव के लिए 54 प्रभारियों की पहली सूची जारी कर दी। बीआरएस के कार्यकारी प्रभारी केटी रामा राव ने प्रभारियों को सुझाव दिया कि उन्हें लोगों के पास जाकर पिछले 10 वर्ष में हुए विकास और बीआरएस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मतदान करने का अनुरोध करना चाहिए। बता दें कि केसीआर 15 अक्टूबर को पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे।

    Hero Image
    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

    पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने विधानसभा चुनाव के लिए 54 प्रभारियों की पहली सूची जारी कर दी। ये प्रभारी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के लिए काम करेंगे। बीआरएस के कार्यकारी प्रभारी केटी रामा राव ने गुरुवार को नवनियुक्त प्रभारियों को टेलीकांफ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामा राव ने प्रभारियों को सुझाव दिया कि उन्हें लोगों के पास जाकर पिछले 10 वर्ष में हुए विकास और बीआरएस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मतदान करने का अनुरोध करना चाहिए। टेलीकांफ्रेंसिंग में शामिल स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश कुमार ने कहा,

    आगामी चुनाव में पार्टी भारी जीत हासिल करेगी। उन्होंने प्रभारियों से 45 दिन तक इन दिशानिर्देशों पर पूरी मेहनत से काम करने की अपील की।

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री KCR प्रचार को तैयार, 41 रैलियां करेंगे संबोधित; 15 अक्टूबर को जारी होगा BRS का घोषणापत्र

    विधानसभा चुनाव के लिए गत अगस्त में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने 105 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। आगामी 15 अक्टूबर को सिद्दिपेट जिले के हुस्नाबाद में केसीआर पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे और जनसभा को संबोधित कर चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। इसी दिन केसीआर बीआरएस मुख्यालय पर पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे।

    यह भी पढ़ें: तेलंगाना में किसानों को मिलेगी राहत, केसीआर सरकार अगले महीने दे सकती है रायथु बंधु सहायता का पैसा