DMK Manifesto 2021: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए DMK ने जारी किया घोषणा पत्र, 75 फीसद स्थानीय लोगों को नौकरी का वादा
डीएमके (DMK) अध्यक्ष एमके स्टालिन ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु भी शामिल है। सभी राज्यों की चुनावी तारीखों का भी एलान हो चुका है।
चेन्नई, एएनआइ। डीएमके (DMK) अध्यक्ष एमके स्टालिन ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव, 2021 के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान पार्टी ने 75 फीसद स्थानीय लोगों को नौकरी देने का वादा किया है। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु भी शामिल है। सभी राज्यों की चुनावी तारीखों का भी एलान हो चुका है। डीएमके तमिलनाडु में साल 2011 से सत्ता से बाहर है। बता दें कि इस बार डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छह-छह सीटें, भारतीय संघ मुस्लिम लीग तीन और एमएमके 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि डीएमके पार्टी ने अन्नाद्रमुक को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस, वाम दलों, एमडीएमके, वीसीके तथा अन्य छोटे दलों के साथ समझौता किया है।
173 उम्मीदवारों की सूची हो चुकी है जारी
बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा के लिए छह अप्रैल को होने वाले चुनाव में द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन एक बार फिर शहर के कोलातुर सीट से किस्मत आजमाएंगे। वहीं उनके पुत्र उदयनिधि महानगर में चेपक-त्रिपलिकाने से चुनावी मैदान में पहली बार उतरेंगे। स्टालिन ने चुनाव के लिए सभी 173 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
कमल हासन भी मैदान में होंगे
वहीं अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कोयंबटूर दक्षिण से उम्मीदवार होंगे। मक्कल निधि मय्यम अध्यक्ष ने शुक्रवार को पार्टी की दूसरी सूची जारी करते हुए यह घोषणा कर दी है। अपने दिवंगत पिता श्रीनिवासन को याद करते हुए हासन ने विश्वास व्यक्त किया कि इस विधानसभा सीट के मतदाता उन्हें वोट देकर विधानसभा में विचार रखने में सक्षम बनाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।