Rajasthan Elections: 'डर उनको लगता है, जिसका सरदार मूर्ख हो' स्मृति ईरानी बोलीं- जनता ने बता दिया शेर कौन है
Rajasthan Assembly Election 2023 राजस्थान में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव के बीच तमाम राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है। राजधानी जयपुर में एक जनसभा के दौरान बीजेपी नेता ने राहुल गांधी को मूर्ख कहा है।
डिजिटल डेस्क, जयपुर। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी पर तीखा वार किया है। राजधानी जयपुर के सिविल लाइन में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने राहुल का नाम लिए बिना उन्हें 'मूर्ख' कहा है।
बीजेपी नेता ने जनसभा के मंच से कहा, 'कांग्रेस का युवराज जिसे अमेठी में पछाड़ा, जिसने भारत के टुकड़े होने का नारा दिया। ऐसे उदंड व्यक्ति के कानों में आवाज जानी चाहिए कि हम शेर की पार्टी के कार्यकर्ता है, हमें कितना भी डरा लो, हम डरने वाले नहीं हैं।'
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Union Minister Smriti Irani says, "Today, Ramesh Bidhuri is the witness that only those people are afraid whose leader is a 'Murkh'. We are the workers of the lion's party; no matter how much you scare us, we are not going to be afraid..."
— ANI (@ANI) November 16, 2023
(Source: BJP… pic.twitter.com/n7mexlCDiw
करिश्मा देखिये उस नेता का, मैंने नेता का नाम नहीं लिया। मैंने कहा कि एक तरफ सरदार जिनका मूर्ख, दूसरी तरफ जिस पार्टी का सरदार शेर हैं। जैसे ही मैंने कहा कि वो नेता शेर की तरह दहाड़ता है। शेर की तरह भारत का नाम रोशन करता है, तो जनता के मुंह से शेर का नाम निकल आया।
प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल द्वारा विधानसभा में दिए गए मर्दों वाले बयान की चर्चा करते हुए ईरानी ने कहा, 'मैं सीएम अशोक गहलोत से पूछना चाहती हूं कि कौन नामर्द है तुम्हारी पार्टी में, जो बेटी के दुष्कर्म पर आक्रोशित नहीं होता, जिसका महिला को जिंदा जलता देखकर खून नहीं खौलता है।
बुरी नजर डालने वालों की आंख निकाल लें
स्मृति ने कहा कि प्रदेश में आदिवासी बेटियों को निर्वस्त्र कर घुमाया जाता है। आदिवासी बच्ची को दुष्कर्म के बाद टुकड़े-टुकड़े करके भट्टी में जिंदा जला दिया जाता है। बुजुर्ग माता को पेड़ से बांधकर कोड़ों से मारा जाता है। वर्दी पहनकर पुलिसकर्मी बेटियों से दुष्कर्म करते हैं। क्या ऐसे में बहू-बेटियां सुरक्षित रह सकती है, जो बुरी नजर डाले उनकी आंख निकाल लें।
पीएम ने राहुल को बताया था मूर्खों का सरदार
इससे पहले पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार कहा था। पीएम मोदी ने राहुल का नाम लिए बिना कहा था, 'मैंने सुना कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन आता है। अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो? कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियों को ना देखने की मानसिक बीमारी है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।