Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वोट बैंक, तुष्टिकरण की राजनीति के लिए सनातन धर्म की बात करते हैं' I.N.D.I.A गठबंधन पर बरसे अमित शाह

    By Shalini KumariEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 03:27 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डूंगरपुर में भाजपा राजस्थान की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान रोड शो किया। इस दौरान वह विपक्षी गठबंधन INDIA पर काफी हमलावर नजर आए। साथ ही उन्होंने द्रमुक और उनके INDIA गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के नेताओं पर सनातन धर्म को खत्म करने की बात करने का आरोप लगाया है। गहलोत सरकार पर भी अमित शाह जमकर बरसे हैं।

    Hero Image
    परिवर्तन संकल्प यात्रा में अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना

    जयपुर, एएनआई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डूंगरपुर में भाजपा राजस्थान की 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' के दौरान रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस राज्य में पांच साल में केवल भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही, उन्होंने द्रमुक और उनके INDIA गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के नेताओं पर सनातन धर्म को खत्म करने की बात करने का आरोप लगाया। उन्होंने हिंदू संगठनों की तुलना प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से करने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा।

    उदयनिधि की टिप्पणी पर पलटवार

    द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन की इस टिप्पणी पर कि 'सनातन धर्म' को खत्म किया जाना चाहिए और केवल विरोध नहीं किया जाना चाहिए, इस पर पलटवार करते हुए शाह ने कहा, "पिछले दो दिनों से, INDIA गठबंधन 'सनातन धर्म' का अपमान कर रहा है। द्रमुक और कांग्रेस के नेता सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए 'सनातन धर्म' को खत्म करने की बात कर रहे हैं और यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने हमारे 'सनातन धर्म' का अपमान किया है।"

    दूसरी परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी

    शाह ने दूसरी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद राजस्थान में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद किया और कहा कि बजट पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, लेकिन हमारा कहना है कि इसपर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ वर्गों का है।

    राहुल गांधी पर किया प्रहार

    भाजपा नेता ने हिंदू संगठनों की तुलना लश्कर-ए-तैयबा से करने के लिए राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "आज कांग्रेस पार्टी कहती है कि अगर मोदी जी जीतेंगे तो, सनातन राज करेगा। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू संगठन, लश्कर-ए-तैयबा से भी ज्यादा खतरनाक हैं।"

    उदयनिधि ने दिया सनातम धर्म पर बयान

    दरअसल, शनिवार को चेन्नई में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए, तमिलनाडु सरकार में खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि ने सनातन धर्म के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा, "कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता है, उन्हें केवल समाप्त किया जाना चाहिए। हम डेंगू, मच्छरों, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हें उन्हें जड़ से मिटाना है। उसी तरह, हमें सनातन को मिटाना है। केवल सनातन का विरोध करने के बजाय, इसे खत्म करना चाहिए।"

    उदयनिधि पर डीएमके नेता का तीखा प्रहार

    डीएमके नेता की टिप्पणी पर जवाब देते हुए, अन्नामलाई ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "गोपालपुरम परिवार का एकमात्र संकल्प राज्य जीडीपी से ज्यादा संपत्ति जमा करना है। थिरु @उदयस्टालिन, आप, आपके पिता और आप दोनों विचारक के पास ईसाई मिशनरियों से खरीदा हुआ विचार है और उन मिशनरियों का विचार अपनी दुर्भावनापूर्ण विचारधारा को दोहराने के लिए आपके जैसे *** को विकसित करना था।"