Rajasthan New CM LIVE Updates: भजन लाल शर्मा को मिली राजस्थान की कमान, दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा बनेंगे डिप्टी सीएम
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा आज को हो सकती। आज शाम चार बजे भाजपा विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में होगी। वसुंधरा राजे के साथ बालकनाथ योगी गजेंद्र सिंह शेखावत दीया कुमारी जैसे नेताओं के नाम सीएम पद की रेस में आगे चल रहे हैं।

Rajasthan New CM LIVE Updates राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो गई है। वो सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। इसके अलावा वो राजस्थान बीजेपी के महामंत्री है। भजन लाल शर्मा 48 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे।
वो संगठन के करीबी माने जाते हैं। वो ब्रहाम्ण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। वो पहली बार विधायक बने हैं। वो राष्ट्रीय स्वंय सेवक की पृष्ठभूमि से आते हैं। वसुंधरा राजे ने उनका प्रस्ताव रखा था।
दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया। वासुदेव देवनानी को विधानसभा का स्पीकर बनाया जाएगा। भजन लाल शर्मा ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाना का दावा किया
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा ,आज भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री और विधायक दल के नेता के रूप में प्रस्तावित किया गया। दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम होंगे। वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे। मैं पूरे राजस्थान भाजपा ईकाई की ओर से उन्हें बधाई देता हूं।"
राजस्थान के मुख्यमंत्री की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद कैलाश चौधरी ने कहा,"भाजपा में हमें सिखाया गया है कि यह (सीएम पद) एक जिम्मेदारी है, कोई पद नहीं। आने वाले दिनों में सरकार सुशासन देगी और राज्य में विकास लाएगी।"
भजनलाल शर्मा के सीएम चुने जाने पर राजस्थान बीजेपी विधायक राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "पार्टी सोच-विचारकर फैसले लेती है। राजस्थान बीजेपी को एक मजबूत नेतृत्व मिला है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं।"
#WATCH | On Bhajanlal Sharma being elected as the CM, Rajasthan BJP MLA Rajyavardhan Rathore, "Party makes decisions after careful consideration. Rajasthan BJP has received a strong leadership. I thank Prime Minister Narendra Modi and all our senior leaders." pic.twitter.com/Y1IlTDNttw
— ANI (@ANI) December 12, 2023
बीजेपी ने राजस्थान के सीएम के नाम की घोषणा की, पार्टी सांसद बालक नाथ ने कहा, "सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया जी और बैरवा जी और स्पीकर देवनानी जी मिलकर राज्य को आगे ले जाएंगे।"
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने भजन लाल शर्मा के सीएम बनने पर कहा,"वह (भजन लाल शर्मा) बहुत लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। यह बहुत खुशी का क्षण है कि राजस्थान के सीएम पद के लिए भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा की गई है।"
#WATCH | Rajasthan BJP president CP Joshi says, "...He has been serving the party delicately for a very long time... It is a very joyful moment that Bhajanlal Sharmas name has been announced for the CM post of Rajasthan..." pic.twitter.com/LA61LUkrzX
— ANI (@ANI) December 12, 2023
भजन लाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर सरकार बनाना का दावा किया है।
#WATCH | Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma along with his two deputy CMs meets Governor Kalraj Mishra to stake claim to form the government in the state pic.twitter.com/l7jDeq7uFq
— ANI (@ANI) December 12, 2023
वासुदेव देवनानी को विधानसभा का स्पीकर बनाया जाएगा।
राजभवन के लिए निकल गए हैं भजन लाल शर्मा। राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे। बता दें कि राजस्थान में भाजपा के 115 विधायक हैं।
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा पर राज्य भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। वह राज्य को आगे ले जाएंगे। उनका नाम वसुंधरा जी ने प्रस्तावित किया था और मैंने नाम आगे बढ़ाया। मंत्री पद की कतार में मैं नहीं हूं।"
#WATCH | On Bhajanlal Sharma as the new Rajasthan CM, state BJP leader Dr.Kirodi Lal Meena says, "I am very happy. He will take the state ahead. His name was proposed by Vasundhara ji and I forwarded the name...I am not in line for a minister post." pic.twitter.com/j7JjlDdFxD
— ANI (@ANI) December 12, 2023
राजस्थान में सीएम के नाम के एलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान भी हो गया है। दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा, जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे।
भजन लाल शर्मा 48 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे। वो संगठन के करीबी माने जाते हैं। वो ब्रहाम्ण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। वो पहली बार विधायक बने हैं।
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो गई है। वो सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। इसके अलावा वो राजस्थान बीजेपी के महामंत्री है।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हाथ में पर्ची है। जल्द ही वो राजस्थान के सीएम का एलान करेंगी।
विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। यह जानकारी समचार एजेंसी पीटीआई की ओर से सामने आई है। जल्द ही सीएम का एलान होने वाला है। तीनों पर्यवेक्षकों के साथ विधायकों की मीटिंग चल रही है। जानकारी के मुताबिक, दीया कुमार को बातचीत के लिए अलग कमरे में बैठाया गया है।
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, भाजपा नेता सीपी जोशी, वसुंधरा राजे और अन्य नेताओं ने जयपुर में भाजपा कार्यालय में फोटो सेशन में हिस्सा लिया। सभी विधायकों के साथ राजस्थान के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों, राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडे के साथ
#WATCH | BJP central observers for Rajasthan, Rajnath Singh, Vinod Tawde, Saroj Pandey along with Union Minister Pralhad Joshi, BJP leaders CP Joshi, Vasundhara Raje and other leaders at the BJP office in Jaipur. pic.twitter.com/ek4RXxyyq5
— ANI (@ANI) December 12, 2023
भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए तीनें पर्यवेक्षक दफ्तर पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में मीटिंग शुरू होगी। वसुंधरा राजे भी बीजेपी दफ्तर पहुंच चुकी हैं।
भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले जेपी नड्डा ने राजस्थान के ऑब्जर्वर राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय से बात की।
भाजपा विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे। दफ्तर के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि मैं कभी सीएम पद की रेस में नहीं हूं और मैं कभी लाइन में लगा भी नहीं।
भाजपा कार्यालय में विधायकों का जमावड़ा लगा हुआ है। दीया कुमारी समेत कई विधायक लगातार भाजपा कार्यालय पहुंच रहे हैं।
राजनाथ सिंह दिल्ली से जयपुर पहुंच चुके हैं। वो विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक, वो विधायक दल की बैठक में सीएम चेहरे का प्रस्ताव रखेंगे। राजनाथ सिंह समेत तीनों पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचे। वसुंधरा राजे ने पर्यवेक्षकों का स्वागत किया।
#WATCH | BJP central observers for Rajasthan, Rajnath Singh, Vinod Tawde and Saroj Pandya along with Union Minister Pralhad Joshi arrive in Jaipur.
— ANI (@ANI) December 12, 2023
They were received by former Rajasthan CM and BJP leader Vasundhara Raje. pic.twitter.com/Hmn2FjBtEj
विधायक दल की बैठक से पहले कई विधायकों ने वसुंधरा राजे के समर्थन में अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है। कालूराम मेघवाल ने कहा कि राजे के साथ पूरा राजस्थान खड़ा है। उन्होंने आगे दावा किया कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही बनेंगी।
जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता की भारी भीड़ है। अलग-अलग राजनेताओं के समर्थक पार्टी कार्यालय के बाहर खड़े हैं। सभी कार्याकर्ताओं के सीएम के नाम के एलान होने का इंतजार है।
राजस्थान के सीएम के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा कहते हैं, "छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आपका विश्लेषण गलत निकल। आपको सरप्राइज के लिए तैयार रहना चाहिए।"
#WATCH | Jaipur: On being asked about the Rajasthan CM, BJP MP Kirodi Lal Meena says, "Your analysis turned out wrong in Chhattisgarh and Madhya Pradesh...You should be ready for a surprise..." pic.twitter.com/p8ABd9YP7P
— ANI (@ANI) December 12, 2023
विधायक दल की बैठक से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने कहा,राजस्थान में चौंकाने वाला नाम आएगा। आप लोग सरप्राइज के लिए तैयार रहिए।
बाबूलाल खराड़ी ने कहा,"चौंकाने वाला फैसला देखने को मिल सकता है। बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जो दूर बैठे व्यक्ति को भी उच्च पद पर बैठाती है। हम पार्टी के निर्णय के साथ हैं।"
विधायक दल की बैठक से पहले जोगेश्वर गर्ग ने कहा," जो फैसला नहीं मानेगा वो अपराधी होगा। सीएम पद को लेकर जो भी निर्णय होगा वो सामूहिक होगा।"
विधायक दल की बैठक से पहले वसुंधरा राजे के पर कालीचरण सर्राफ पहुंचे।
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि, "राजनीति संभावनाओं का खेल है. हमारे विधायक आज शाम 4:30 बजे तय करेंगे कि सीएम कौन होगा. यह राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है."
#WATCH | Jaipur: BJP leader Rajendra Rathore says, "Politics is a game of possibilities. Our MLAs will decide today at 4:30pm who will be the CM...It is a historic day for Rajasthan..." pic.twitter.com/vlfECZX08M
— ANI (@ANI) December 12, 2023
राजस्थान के लिए दोपहर साढे 12 बजे रवाना होंगे राजनाथ सिंह।
राजस्थान बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा"राजस्थान में (सीएम तय करने के लिए) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसी ही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।" वहीं उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में कुछ भी हो सकता है।
राजस्थान बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी ने विधायक दल की बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि शाम 5 बजे के बाद सीएम पद को लेकर सब कुछ साफ हो जाएगा और मैं इस रेस में नहीं हूं।
वसुंधरा राजे के आवास पर विधायक काली चरण सर्राफ, बाबू सिंह राठौर और विधायक गोपाल शर्मा पहुंचे।
राजनाथ सिंह समेत तीनों पर्यवेक्षक जयपुर की होटल ललित में ठहरेंगे। दोपहर के भोजन के बाद विधायकों और बड़े नेताओं से मिलेंगे। इसके बाद शाम को 3.45 बजे पार्टी कार्यालय जाएंगे।
राजस्थान के तीन पर्यवेक्षक के नाम- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय. विनोद तावड़े