Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan New CM: क्या राजस्थान में भी मिल सकता है सरप्राइज? विधायक दल की बैठक में होगा सीएम के नाम का फैसला

    Rajasthan New CM राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा आज को हो सकती। आज शाम चार बजे भाजपा विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में होगी। विधायकों को सुबह ग्यारह बजे के बाद प्रदेश मुख्यालय बुलाया गया है। वसुंधरा राजे के साथ बालकनाथ योगी गजेंद्र सिंह शेखावत दीया कुमारी जैसे नेताओं के नाम सीएम पद की रेस में आगे चल रहे हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 12 Dec 2023 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    Rajasthan New CM LIVE Updates: जयपुर में आज भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rajasthan New CM LIVE Updates। राजस्थान में आज भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है। इस बात की पूरी संभावना है कि  आज शाम चार बजे के बाद राज्य के नए सीएम का घोषणा होगी। दोपहर 1:30 बजे से बीजेपी के सभी नव-निर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे प्रदेश कार्यालय में होगी। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा ने सीएम का एलान कर दिया है। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या राजस्थान में भी नए चेहरे को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जाएगी।

    बता दें कि राज्य में वसुंधरा राजे के साथ बालकनाथ योगी, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, अश्विनी वैष्णव के नाम सीएम पद की रेस में हैं।

    भाजपा विधायक दल की बैठक से जुड़ी सभी अपडेट्स यहां जानें--

    • राजस्थान बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी ने विधायक दल की बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि शाम 5 बजे के बाद सीएम पद को लेकर सब कुछ साफ हो जाएगा और मैं इस रेस में नहीं हूं। 
    • वसुंधरा राजे के आवास पर विधायक काली चरण सर्राफ, बाबू सिंह राठौर और विधायक गोपाल शर्मा पहुंचे।
    • राजनाथ सिंह समेत तीनों पर्यवेक्षक जयपुर की होटल ललित में ठहरेंगे। दोपहर के भोजन के बाद विधायकों और बड़े नेताओं से मिलेंगे। इसके बाद शाम को 3.45 बजे पार्टी कार्यालय जाएंगे।
    • राजनाथ सिंह 11 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से स्पेशल एयरक्राफ्ट जयपुर के लिए रवाना होंगे दोपहर 12:05 से 3:45 तक होटल ललित में बीजेपी कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ करेंगे मुलाकात 3:45 पर होटल ललित से रवाना होकर 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे।
    • मंगलवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक होगी। इसके साथ ही अगले मुख्यमंत्री के नाम से सस्पेंस खत्म हो जाएगा।
    • राजस्थान के तीन पर्यवेक्षक के नाम- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय. विनोद तावड़े

    यह भी पढ़ें: Rajasthan New CM Live: किसके सिर पर सजेगा राजस्थान का ताज, फैसला आज; इन नामों पर अटकलें