Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Elections 2023: बसपा ने राजस्थान में घोषित किए दस उम्मीदवारों के नाम, मायावती उतरेंगी चुनावी रण में

    राजस्थान विधानसभा चुनाव में बसपा ने दस सीटों पर शनिवार को प्रत्याशी घोषित किए हैं। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि भरतपुर सीट से गिरीश चौधरी आमेर से मुकेश शर्मा कामां से शकील खान महुआ से बनवारी लाल टोडाभीम से राम सिंह मीणा सपोटरा से कल्लू उर्फ विजय और अन्य प्रत्याशी घोषित किया गया है।

    By Paras PandeyEdited By: Paras PandeyUpdated: Sun, 22 Oct 2023 07:58 AM (IST)
    Hero Image
    बसपा ने राजस्थान में घोषित किए दस प्रत्याशी

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बसपा ने दस सीटों पर शनिवार को प्रत्याशी घोषित किए हैं। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि भरतपुर सीट से गिरीश चौधरी, आमेर से मुकेश शर्मा, कामां से शकील खान, महुआ से बनवारी लाल, टोडाभीम से राम सिंह मीणा, सपोटरा से कल्लू उर्फ विजय, गंगापुर से रंगलाल मीणा, नीमका थाना से गीता सैनी, हिडौन से अमर सिंह बंशीवाल एवं बांदीकुई से उमेश शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा ने बताया कि बसपा प्रमुख मायावती 17 से 20 नवंबर तक प्रदेश में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगी। वह प्रतिदिन दो सभाएं करेंगी।