Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Election 2023: BJP की पहली लिस्ट से राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं को झटका, टिकट कटने से छाई उदासी

    By Mohammad SameerEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 02:00 AM (IST)

    भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी के एक सदस्य ने दावा किया कि सूची में एक दर्जन से अधिक ऐसे नाम हैजिनके बारे में कमेटी के किसी भी सदस्य को जानकारी नहीं थी। यह जानकारी नहीं थी कि किस सांसद को किस सीट से टिकट दिया जाएगा। साथ ही पार्टी के सिंबल पर पिछला चुनाव लड़ने वाले 29 लोगों के टिकट काटने की जानकारी भी उन्हे नहीं थी।

    Hero Image
    भाजपा की पहली सूची से राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं को झटका

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। इनमें 39 वो सीटें है जिन पर भाजपा प्रत्याशी साल 2018 का चुनाव हार गए थे। वहीं 11 सीटों पर भाजपा पिछले तीन चुनाव में हारी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूची से प्रदेश के नेताओं को झटका लगा है। सूची में भाजपा आलाकमान की ओर से करवाए गए सर्वे और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की सलाह को प्राथमिकता दी गई है। भाजपा ने छह लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद को टिकट देने के साथ ही एक सेवानिवृत आईएएस अधिकारी को भी प्रत्याशी बनाया है।

    सूची में साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जिन लोगों को टिकट दिए गए थे, उनमें से 29 के टिकट काट दिए गए हैं। अर्थात 29 सीटों पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने वालों के स्थान पर नये चेहरे उतारे गए हैं। गुर्जर आरक्षण आंदोलन की अगुवाई करने वाले स्व.कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला को उनियारा सीट से टिकट दिया गया है।

    भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी के एक सदस्य ने दावा किया कि सूची में एक दर्जन से अधिक ऐसे नाम है,जिनके बारे में कमेटी के किसी भी सदस्य को जानकारी नहीं थी। यह जानकारी नहीं थी कि किस सांसद को किस सीट से टिकट दिया जाएगा। साथ ही पार्टी के सिंबल पर पिछला चुनाव लड़ने वाले 29 लोगों के टिकट काटने की जानकारी भी उन्हे नहीं थी।

    यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस और BJP के बीच सीधी टक्कर; तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला संभव

    ऐसे में साफ है कि टिकट का निर्णय पार्टी आलाकमान ने अपने स्तर पर सर्वे और आरएसएस की सुझाव के आधार पर किया है।इस नेता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दो विश्वस्तों पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और कालूलाल गुर्जर का टिकट काटा गया है।

    प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की पैरवी के बावजूद राखी राठौड़ को झोटवाड़ा सीट से टिकट नहीं दिया गया। यहां से जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है। राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह इस सीट से भानूप्रताप सिंह को टिकट दिलवाने में जुटे थे। वहीं प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ की निगाह भी इस सीट पर थी।

    एक पूर्व आईएएस को टिकट

    राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को सवाईमाधोपुर,अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ को तिजारा,राजसमंद सांसद दीयाकुमारी को जयपुर के विधाधर नगर से प्रत्याशी बनाया गया है। दीया कुमारी को चुनाव लड़वाने के लिए पूर्व उप राष्ट्रपति स्व.भैरोंसिंह शेखावत के दामाद और वर्तमान विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट काटा गया है।

    झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार को मंडावा,अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़,जालौर सांसद देवजी पटेल को सांचौर से प्रत्याशी बनाया गया है।पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्रमोहन मीणा को बस्सी से टिकट दिया गया है।

    जिन सीटों पर पिछले प्रत्याशियों के स्थान पर नये चेहरों को उतरा गया है उनमें श्रीगंगानगर, श्रीडूंगरगढ़, सुजानगढ़, झुंझुनूं, नवलगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़, कोटपूतली, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, बस्सी, तिजारा, बानसूर, नगर, वैर, हिंडौन, सपोटरा, बांदीकुई, सवाईमाधोपुर, देवली-उनियारा, किशनगढ़, केकड़ी, बायतू, सांचौर, डूंगरपुर, बागीदौरा, माण्डल और सहाड़ा शामिल है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया को लक्ष्मणगढ़ से टिकट दिया गया है।

    गुढ़ा की उम्मीद खत्म हुई

    लाल डायरी मुददे को लेकर अशोक गहलोत सरकार से बर्खास्त किए गए राजेंद्र गुढ़ा को भाजपा की सूची से झटका लगा है। गुढ़ा पिछले दिनों शिवसेना (शिंदे ) में शामिल हुए थे।महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पिछले महीने गुढ़ा के निर्वाचन क्षेत्र उदयपुरवाटी आए भी थे। उन्हे उम्मीद थी कि भाजपा उनके लिए एक सीट समझौते में छोड़ेगी,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उदयपुरवाटी से शुभकरण को टिकट दिया गया है।