राजस्थान कांग्रेस नेत्री ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर लगाया सीट का सौदा करने का आरोप, वीडियो सामने आते ही शुरू हुआ विवाद
एक वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है जिसमें कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा कथित तौर पर एक पार्टी प्रतिद्वंद्वी पर गंभीर आरोप लगा रही है। उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपनी ही पार्टी के नेता पर 40 करोड़ रुपए में सीट का सौदा करने का आरोप लगाया। पीटीआई से बात करते हुए समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि उन्होंने वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया है।

पीटीआई, जयपुर (राजस्थान)। राजस्थान में इस साल 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। मतदान के बाद वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। वहीं, राजस्थान कांग्रेस की अभी तक पहली सूची जारी भी नहीं हुई है लेकिन इससे पहले ही टिकट के दावेदारों के बीच जंग छिड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है जिसमें कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा कथित तौर पर एक पार्टी प्रतिद्वंद्वी पर गंभीर आरोप लगा रही है। उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपनी ही पार्टी के नेता पर 40 करोड़ रुपए में सीट का सौदा करने का आरोप लगाया।
#rajasthan मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा अपनी ही पार्टी के नेता (राजीव अरोड़ा?)पर आरोप लगा रही है कि वे प्रतिद्वंदी (भाजपा विधायक?) से होटल में 40 करोड़ में सौदा कर चुके है। दीवारों से छन कर यह बात उन तक पहुंची है।#RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/8IJPpSnoQd
— Versha Singh (@Vershasingh26) October 19, 2023
पीटीआई से बात करते हुए, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि उन्होंने वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा ने शर्मा पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, 'आप गंदा खेलकर कभी नहीं जीत सकते।'
अर्चना शर्मा की नजरें मालवीय नगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर हैं, उन्होंने जवाब दिया कि अरोड़ा एक "गलतफहमी" के कारण उन्हें निशाना बना रहे हैं।
वीडियो में, अर्चना शर्मा कथित तौर पर लोगों के एक समूह से कह रही हैं कि "पार्टी के भीतर एक प्रतिद्वंद्वी" ने उनके "प्रतिद्वंद्वी" के साथ बैठक की, परोक्ष रूप से वे मालवीय नगर निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा भाजपा विधायक का जिक्र कर रहे थे।
40 करोड़ में की डील- अर्चना शर्मा
वीडियो में अर्चना शर्मा कहती हुई दिख रही हैं कि जब मेरे प्रतिद्वंद्वी को लगा कि वह हार रहे हैं तो उन्होंने पार्टी के भीतर मेरे प्रतिद्वंद्वी के साथ गठबंधन करने के बारे में सोचा और दोनों ने एक होटल में बैठक की। लेकिन दीवारों के भी कान होते हैं। सामने आया है कि 40 करोड़ रुपये की डील हुई है। मुझे रोकना इतनी बड़ी बात है।
भाजपा विधायक कालीचरण सराफ 2008 से मालवीय नगर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
अरोड़ा, जो राजस्थान लघु उद्योग निगम और निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष हैं, उन कांग्रेस नेताओं में से हैं जो मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दौड़ में हैं और कहा जाता है कि उम्मीदवारों की सूची की घोषणा से पहले वे दिल्ली में लॉबिंग कर रहे हैं।
आप गंदा खेलकर कभी जीत नहीं सकते- अरोड़ा
वीडियो सामने आने के बाद राजीव अरोड़ा ने बुधवार शाम एक्स पर लिखा, 'आप गंदा खेलकर कभी नहीं जीत सकते। कर्म वास्तविक है। जो बोओगे वही काटोगे। दो बार हारने के बाद भी टिकट लेने की दुर्भावना कांग्रेस पार्टी को मालवीय नगर से नुकसान पहुंचा रही है।
You can never win playing dirty. Karma is real. You reap what you sow.
— RAJIV ARORA (@rajivarorajpr) October 18, 2023
दो बार हारने के बाद भी टिकट लेने की दुर्भावना मालवीय नगर से कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुँचा रही है।
मालवीय नगर विधानसभा की जनता साक्षी है कि आरोप लगाने वाली स्वघोषित प्रत्याशी के स्तर की निम्नता पर कोई और…
संपर्क करने पर शर्मा ने कहा कि उन्होंने सभा में किसी का नाम नहीं लिया था।
उन्होंने कहा राजीव अरोड़ा मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैंने किसी का नाम नहीं लिया। जब उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ा तो मैंने उनका समर्थन किया। उन्हें भी मेरा समर्थन करना चाहिए।
200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़ें- 'हिमंता भी कांग्रेसी और मैं भी, उनका और मेरा DNA एक जैसा', असम के मुख्यमंत्री के बयान पर सुप्रिया सुले का पलटवार
यह भी पढ़ें- Festival Special Trains: अक्टूबर से दिसंबर तक चलेंगी 34 फेस्टिवल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।