Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत ने BJP पर साधा निशाना, बोले- किस बात ने भाजपा को PM मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने के लिए किया मजबूर?
Rajasthan Assembly Election 2023 राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव है संसदीय चुनाव नहीं। उन्हें (बीजेपी) खुद से पूछना चाहिए कि किस बात ने उन्हें पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया। बीजेपी पहले भी सत्ता में रही है विपक्ष में है फिर पीएम के चेहरे पर चुनाव क्यों लड़ रही है?
पीटीआई, जयपुर (राजस्थान)। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावों से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार रैलियां कर रहे हैं। इस बीच पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाती हुई भी दिख रही हैं।
वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव है, संसदीय चुनाव नहीं। उन्हें (बीजेपी) खुद से पूछना चाहिए कि किस बात ने उन्हें पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया। बीजेपी पहले भी सत्ता में रही है, विपक्ष में है, फिर पीएम के चेहरे पर चुनाव क्यों लड़ रही है?
VIDEO | "These outsiders are trying to incite people. We challenge them if they have the guts, then discuss about shortcomings of our performance, our guarantees, our schemes,' says Rajasthan CM @ashokgehlot51.#RajasthanElection2023#AssemblyElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2023
(Full video… pic.twitter.com/UotZnLbcjp
राजस्थान सीएम गहलोत ने कहा कि ये बाहरी लोग लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें चुनौती देते हैं कि अगर उनमें दम है तो हमारे प्रदर्शन, हमारी गारंटी, हमारी योजनाओं की कमियों पर चर्चा करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।