अमित शाह के एक कॉल पर राजपाल सिंह शेखावत ने मिटा दी अपनी नाराजगी, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप अब नहीं लड़ेंगे चुनाव
भाजपा के बागी नेता और पू्र्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उन्होंने झोटवाड़ा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का एलान किया था। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी विश्वासपात्र शेखावत राजस्थान में राजे के नेतृत्व वाली सरकार में शहरी विकास और आवास मंत्री थे। पार्टी ने जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से मैदान में उतारा है।

पीटीआई, जयपुर। Rasthan Election 2023। राजस्थान की झोटवाड़ा सीट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, भाजपा के बागी नेता और पू्र्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत (Rajpal Singh Shekhawat) ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इस सीट से लड़ने का एलान कर दिया था। हालांकि, अब बीजेपी के मनाने से अपना निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन वापस ले लिया है। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अपना नामांकन वापस ले लिया है।
अमित शाह ने शेखावत से की बात
शेखावत ने कहा कि कांग्रेस को हराना जरूरी है इसलिए पार्टी नेता अमित शाह ने टेलीफोन पर मुझसे बातचीत के बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनाना ज्यादा महत्वपूर्ण है।
बीजेपी ने झोटवाड़ा सीट से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को दिया टिकट
बता दें कि राजपाल सिंह शेखावत भाजपा से ही चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। पार्टी ने जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से मैदान में उतारा, जिससे शेखावत और उनके समर्थकों में नाराजगी फैल गई और उन्होंने पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।
वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं शेखावत
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी विश्वासपात्र शेखावत राजस्थान में राजे के नेतृत्व वाली सरकार में शहरी विकास और आवास मंत्री थे। बतात चलें कि कांग्रेस ने झोटवाड़ा सीट से एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी को मैदान में उतारा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।