Rajasthan Election 2023: बिग बॉस फेम गौरी नागौरी ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी, कहा- बदलाव लाना है मकसद
Rajasthan Election 2023। बिग बॉस फेम गौरी नागौरी आज राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। गौरी नागौरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि नागौर को पहचान मिले। इसलिए मैं AAP में शामिल हुई हूं। मुझे लगता है कि AAP के साथ हम वह बदलाव ला सकते हैं जिसकी बहुत जरूरत है।

एएनआई, जयपुर। Rajasthan Election 2023: बिग बॉस फेम गौरी नागौरी (Gauri Nagauri) रविवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हो गईं। उन्होंने राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा की मौजूद में AAP का दामन थामा।
गौरी ने क्यों थामा AAP का दामन?
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए गौरी नागौरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि नागौर को पहचान मिले, जिसकी कमी है। इसलिए मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हूं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023 Date: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट
'बदलाव लाना है मकसद'
गौरी ने कहा कि बदलाव लाना उनका मकसद है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि AAP के साथ हम वह बदलाव ला सकते हैं, जिसकी बहुत जरूरत है।
#WATCH | Jaipur: Bigg Boss fame Gauri Nagauri joins Aam Aadmi Party in the presence of Rajasthan in-charge Vinay Mishra, today.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 15, 2023
Gauri Nagauri says, "We want Nagaur to get recognition which it is lacking, so I have joined the Aam Aadmi Party. I feel that with AAP we can bring… pic.twitter.com/cE0RUnI7YF
चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोलीं गौरी?
चुनाव लड़ने के सवाल पर गौरी ने कहा कि यह तो अभी हम नहीं बता सकते। यह तो पार्टी ही बताएगी कि कहां से चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी के पक्ष में प्रचार करूंगी।
यह भी पढ़ें: CG Election 2023: AAP उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, जगदलपुर से नरेंद्र भवानी को मिला मौका
राजस्थान में 25 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
बता दें, राजस्थान में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे होंगे, जबकि नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में इस समय कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।