Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के 14 जिलों से एक भी महिला विधायक नहीं

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 11 Nov 2018 01:23 PM (IST)

    राजस्थान के कुल 33 में से 14 जिले ऐसे हैं, जहां से पिछले चुनाव में एक भी महिला विधानसभा नहीं पहुंच पाई थी।

    राजस्थान के 14 जिलों से एक भी महिला विधायक नहीं

    जयपुर, नरेन्द्र शर्मा। कांग्रेस और भाजपा के नेता महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं। लेकिन राजस्थान विधानसभा की मौजूदा स्थिति देखें तो यहां महिलाओं का प्रतिनिधित्व काफी कम नजर आता है। हालत ये है कि राज्य के कुल 33 में से 14 जिले ऐसे हैं, जहां से पिछले चुनाव में एक भी महिला विधानसभा नहीं पहुंच पाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में 27 महिला विधायक, मात्र 3 मंत्री

    2013 के विधानसभा चुनाव में 200 में से मात्र 28 महिला ही सदन में पहुंच सकी थी। इनमें से एक का निधन हो गया और एक सांसद बन गईं, जिससे कुल महिला विधायकों की संख्या घटकर 26 रह गई। हालांकि, इसके बाद जब धौलपुर सीट के बसपा विधायक बीएल कुशवाहा को 2016 में कत्ल की साजिश रचने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई तो यहां उपचुनाव हुआ। उपचुनाव में कुशवाहा की पत्नी शोभारानी ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत गईं। इस तरह विधानसभा में महिलाओं की संख्या बढ़कर 27 हो गई।

    200 सदस्यीय विधानसभा में मात्र 27 महिलाएं हैं। अर्थात 13 फीसदी सीटों पर महिला विधायक है। राज्य के 14 जिले ऐसे हैं, जहां से एक भी महिला विधायक निर्वाचित नहीं हो पाई थी। श्रीगंगानगर में 3 और धौलपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा व जोधपुर से 2-2 महिला विधायक हैं, जबकि सवाई माधोपुर, राजसमंद, पाली, नागौर, कोटा, करौली, झालावाड़, जालौर, जयपुर, हनुमानगढ़, डूंगरपुर व बीकानेर जिले से 1-1 महिला विधायक है। वसुंधरा राजे सरकार में मात्र तीन मंत्री है,इनमें से एक कैबिनेट और तीन राज्यमंत्री हैं।

    अब जबकि एक बार फिर विधानसभा चुनाव सिर पर है और भाजपा ने फिर वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया गया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी पार्टी से कितनी महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा जाता है। दूसरी तरफ हर फोरम पर महिला अधिकारों को बढ़ाने की बात करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 33 फीसदी आरक्षण की बात तो करते है, लेकिन अब देखना होगा कि कांग्रेस कितनी सीटों पर महिलाओं को टिकट देती है।