Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Elections: राजस्थान चुनावों को देखते हुए जांच एजेंसियों की कड़ी नजर, पिछले 15 दिनों में 244 करोड़ रुपये की नकदी पकड़ी

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 04:00 AM (IST)

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि जून से चुनाव आयोग सभी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सीधे समन्वय में काम कर रहा है और तब से 648 करोड़ रुपये ...और पढ़ें

    Hero Image
    एजेंसियों ने पिछले 15 दिनों में 244 करोड़ रुपये नकद जब्त किए

    एएनआई, जयपुर। राजस्थान चुनावों के मद्देनजर पुलिस, उत्पाद शुल्क, आयकर और अन्य प्रवर्तन एजेंसियां काफी सतर्क हैं और कड़ी कार्रवाई कर रही हैं। इसी परिणाम है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले एजेंसियों ने पिछले 15 दिनों में 244 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने कहा कि साल 2023 में अवैध जब्ती का आंकड़ा 1000 रुपये को पार कर गया है जिसमें नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना, चांदी आदि शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इस साल कुल जब्ती में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है, जो 2021 में 322 करोड़ रुपये, 2022 में 347 करोड़ रुपये और 2023 में अब तक 1,021 करोड़ रुपये थी।

    चुनाव आयोग के साथ काम कर रहीं प्रवर्तन एजेंसियां

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि जून से चुनाव आयोग सभी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सीधे समन्वय में काम कर रहा है और तब से 648 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई है। अधिकारियों ने कहा कि पिछले 15 दिनों में (9 अक्टूबर से अब तक) 244 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई है।

    आगे प्रवीण गुप्ता ने कहा कि इस दौरान पुलिस, आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों ने 39.30 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। इसी तरह, उत्पाद शुल्क विभाग, पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा 20.12 करोड़ रुपये मूल्य की 10.60 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई।

    सोना, चांदी और अन्य कीमती धातुएं जब्त की गई

    उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा 46.76 करोड़ रुपये की दवाएं और साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त किए गए। पुलिस, आयकर विभाग और सीमा शुल्क विभाग ने 30.40 करोड़ रुपये का सोना, चांदी और अन्य कीमती धातुएं जब्त की हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा 84.22 करोड़ रुपये की मुफ्त वस्तुएं और अन्य वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।