Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Elections Live: जिला परिषद–ब्लॉक समिति चुनाव, कांग्रेस ने लगाए बूथ कैप्चरिंग के आरोप, बीजेपी उम्मीदवार पर हमला, दसूहा में दुल्हा पहुंचा वोट डालने

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 09:52 AM (IST)

    पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। अमृतसर में विवाद और फिरोजपुर में भाजपा उम्मीदवार पर हमले की खबर है। कांग्रेस ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    विधानसभा हलका दसूहा के बूथ नंबर 31 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल गांव पंडोरी अराईयां में दुल्हा वोट डालने पहुंचा।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर।  पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार वोटिंग शाम 4 बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से कराई जा रही है। शुरुआत में ही अमृतसर में विवाद सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर जिले के गांव बुक्कन खां वाला के फत्तू वाला जोन में ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान झड़प हुई है। जानकारी अनुसार, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वर्करों ने बीजेपी उम्मीदवार जगदीप सिंह पर कैंची से हमला कर दिया। आरोप है कि जगदीप सिंह चुनाव में वोटों में हेरा-फेरी कर रहे थे, जिससे गुस्साए अकाली वर्करों ने यह कदम उठाया। हमले में जगदीप सिंह को हल्की चोटें आईं, और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग ने जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव बबानियां में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान विधायक डिंपी ढिल्लों के भाई पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। उन्होंने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की। वीडियो जारी कर अध्यक्ष राजा वड़िंग ने कहा है कि कुछ देर में वह खुद वहां पहुंच रहे हैं।

    वहीं, राजा वड़िंग के इन आरोपों को विधायक के भाई सनी ढिल्लों ने नकारा है। सनी ढिल्लों का कहना है कि गांव बाबनियां के बूथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। वहां फिलहाल माहौल शांत है और लोग मतदान कर रहे हैं।

    जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के दौरान गुरदासपुर के गांव हल्ला में जाली वोट डलवाने के आरोप से मतदान करीब 45 मिनट तक बाधित रहा। पोलिंग बूथ नंबर 124 पर तैनात प्रीजाइडिंग अधिकारी रजनी प्रकाश पर जाली वोट डालने का आरोप लगा। शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त अधिकारी दुर्गा दास मौके पर पहुंचे और जांच के बाद प्रीजाइडिंग अधिकारी को ड्यूटी से हटा दिया गया। नए अधिकारी की तैनाती के बाद मतदान प्रक्रिया दोबारा शुरू कराई गई। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    खन्ना- जगराओं में कटे वोट, भड़के वोटर

    खन्ना ब्लॉक के गांव भादला नीचा में ब्लॉक समिति व जिला परिषद चुनाव के दौरान मतदाता सूची में 361 नाम ‘कैंसल्ड’ दिखने से तनाव की स्थिति बन गई। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कई मतदाता वोट नहीं डाल सके। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद सूची दुरुस्त कर मतदान दोबारा शुरू कराया गया। डीएसपी विनोद कुमार ने स्थिति शांतिपूर्ण बताई। कांग्रेस ने मामले की जांच, दोषियों पर कार्रवाई और बाधित समय के बराबर मतदान अवधि बढ़ाने की मांग की।

    जगरओं में वोट कटने को लेकर विवाद हुआ। ग्राम सवदी कला में लोगों ने कहा कि उनके 300 के करीब वोट अवैध तौर पर काट दी गई है। अमृतसर के हलका अटारी के गांव खासा में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ने इलाके के चुनाव अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे एक निर्दलीय उम्मीदवार के साथ मिलीभगत कर रहे हैं।

    अमृतसर में खासा व वरपाल में चुनाव रद्द

    अमृतसर के खासा व वरपाल में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सुखविंदर कौर के सामने झाड़ू का चुनाव निशान प्रिंट होने की बजाय गलती से तराजू का निशान प्रिंट कर दिया गया। इन पर हुई प्रिंटिंग गड़बड़ी के बाद पंचायती समिति की चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी है। अब इन बूथों पर सिर्फ जिला परिषद के लिए ही मतदान होगा।

    BJP ने अमृतसर के तीन ब्लॉकों में दोबारा चुनाव की रखी मांग

    भाजपा ने आरोप लगाया कि ब्लॉक समिति अटारी के तीन ब्लॉकों में उसके उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह बैलेट से गायब है। प्रवक्ता विनीत जोशी ने राज्य निर्वाचन आयोग से संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच और दोबारा चुनाव कराने की मांग की।

    अकाली दल ने AAP पर लगाए आरोप

    अकाली दल वक्ता दलजीत सिंह चीमा ने पोस्ट डाल आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए हैं। दलजीत सिंह चीमा ने दावा करते हुए कहा- मतदान शुरू होने से 10 घंटे पहले AAP प्रत्याशी द्वारा बैलेट पेपर की तस्वीर पोस्ट करना गंभीर संदेह पैदा करता है। बैलेट सील रहते हैं और मतदान से ठीक पहले ही खोले जाते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष जांच कर कानूनन कार्रवाई करनी चाहिए।

     जानें पंजाब में कहां कितनी हुई वोटिंग

    - बठिंडा में 12 वजे तक 20 फीसद वोटिंग हुई।

    - अमृतसर में 12 बजे तक 14 फीसदी मतदान हुआ है। 

    - फिरोजपुर में दोपहर 12 बजे तक 15.20 फीसदी वोट पड़े हैं। 

    - मोगा में 12 बजे तक 17.49 फीसदी मतदान हुआ है।

    - मानसा में 12 बजे तक 21 फीसदी वोटिंग हुई।

    - लुधियाना में 12 बजे तक 17.2 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं।

    - फाजिल्का में 12 बजे तक 22.17 फीसदी मतदान हुआ।

    - पटियाला में 12 बजे तक 22.17 फीसदी वोट डले।

    - संगरूर में 12 बजे तक 17.81 फीसदी मतदान हुआ। 

    - मलेरकोटला में दोपहर 12 बजे तक 20.33 फीसदी वोट पड़े। 

    - जालंधर जिले में 12 बजे तक 12.5 फीसद वोटिंग हुई।  

    - फतेहगढ़ साहिब में दोपहर 12:00 बजे तक 20% मतदान हुआ है।

    - गुरदासपुर में 10 बजे तक 6 फीसदी मतदान हुआ। 

    - फरीदकोट में पहले दो घंटे में 9 फीसदी वोटरों ने वोट डाले। 

     शांतिमय चुनाव के लिए सुरक्षा प्रबंध सख्त

    राज्य के सभी 23 जिलों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के कुल क्षेत्रों में 9,775 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत आज ईवीएम नहीं बल्कि बैलेट बॉक्स में कैद हो रही है। मतदान के लिए पूरे पंजाब में करीब 19 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से सैकड़ों को संवेदनशील और अति‑संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

    शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हजारों पुलिसकर्मियों और होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है, जबकि वरिष्ठ अफसर हर जिले में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में निगरानी कर रहे हैं।

    बड़ी पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर

    इन ग्रामीण निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और बहुजन समाज पार्टी सहित प्रमुख दल अपने‑अपने चुनाव चिह्न पर मैदान में हैं।

    सत्ता पक्ष आम आदमी पार्टी जहां अपने कामकाज और योजनाओं के नाम पर वोट मांग रही है, वहीं विपक्षी पार्टियां सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही हैं। चुनाव परिणाम 17 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद राज्य की ग्रामीण राजनीति में ताकत का नया समीकरण सामने आएगा।

    तस्वीरों में देखें पंजाब में हो रहे चुनाव-

    35

    बठिंडा के गांव मेहमा सरजा में लगी वोटरों की लाइन।बठिंडा के गांव मेहमा सरजा में लगी वोटरों की लाइन।

    29

    चुनावों के दौरान युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।। 

    34

    जगराओं के गांव सवदी कला में वोट धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी और अकाली नेता।

    30

    शिरोमणि अकाली दल वर्करों की और से फिरोजपुर के गांव बुक्कन खां वाला के फत्तू वाला जोन के ब्लाक समिति का चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार जगदीप सिंह पर कैंची से हमला कर दिया।

    23

    फरीदकोट के गांव में मचली कला में मतदान करने के लिए लगी हुई लाइनें। धूप निकलने के बाद मतदान केंद्रों पर लाईनें लंबी होने लगी हैं।

    28

    जाली वोट डाले जाने को लेकर गुरदासपुर में 45 मिनट वोटिंग रुकी रही। 

    27

    फिरोजपुर के कस्बा ममदोट में गांव बेटू कदीम में चुनावो के चलते दो गुटों में झड़प हुई और ईंट पत्थर चले।

    26

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग ने जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव बबानियां में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। 

    25

    खन्ना ब्लॉक के गांव भादला नीचा में वोट कटने के बाद वोटरों ने जमकर विरोध जताया। 

    24

    मोगा में बाघापुराना के पास कार नाले में गिरने से टीचर दंपती जसकरण सिंह भुल्लर और पत्नी कमलजीत कौर की मौत हो गई। दोनों सुबह चुनाव ड्यूटी के लिए निकले थे।

    21

    जालंधर में वोट डालने के बाद अपनी ऊंगली के निशान को दिखाते हुए वोटर।

    22

    कांग्रेस पार्टी के बूथ से सत्तापक्ष के लोगों द्वारा वोटर लिस्ट ज़बर्दस्ती उठाकर ले जाने व धमकाने के आरोप में की गई नारेबाजी वहीं मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक कम्बोज ने विधायिका नीना मित्तल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    18

    पंजाब में कई जगहों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। फाजिल्का में लंबी कतार में खड़ी महिलाएं।

    20

    कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां वोट डालते हुएकृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां वोट डालते हुए।

    19

    वोट डालने पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार ज्यानी।

    16

    जगराओं में 300 के करीब वोटरों के वोट कटने के बाद पुलिस व वोटर आपस में बातचीत करते हुए।

    17

    विधायक चेतन सिंह जोड़ामाजरा वोट डालते हुए। 

    14

    मंत्री लाल चंद कटारूचक्कर ने परिवार के साथ वोट डाला।

    15

    अमृतसर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौशहरा में मतदान करने के लिए करो में खड़े लोग और एडिशनल डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस एडीसीपी-2 सिरिवेनेला स्कूल में चल रहे चुनाव का जायजा लेते हुए। 

    10

    मंत्री हरजोत सिंह बैंस वोट डालते हुए।

    13

    पूर्व मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने डाला वोट।

    7

    अपने परिवार के साथ वोट डालने के बाद सरदूलगढ़ विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली।

    8

    गांव नथेहा में धुंध में वोट देने पहुंचा 80 वर्षीय वोटर।

    6

    विधायक संदीप जाखड़ अपने गांव पंचकोशी में मतदान करते हुए।

    3

    अमृतसर में धुंध के बीच चुनाव डालने जाती महिलाएं। 

    2

    पंजाब में वोटिंग से पहले बैलेट बॉक्स को खाली कर सील करते वोटिंग स्टॉफ। 

    4

    नाभा के बूथ नंबर 37 में बुजुर्ग महिलाएं वोट डालने को लेकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हुए।

    5

    बठिंडा के गांव विर्क कलां में लाइन में लगे लोग। हालांकि सुबह धुंध के कारण पोलिंग बूथ पर कम ही लोग पहुंचे हैं।