Move to Jagran APP

पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय के छापों से कांग्रेस नाराज, निर्वाचन आयोग से शिकायत कर लगाई यह गुहार

कांग्रेस (Congress) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के एक रिश्तेदार के ठिकाने पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ED) की छापेमारी को राजनीति और बदले की भावना से प्रेरित बताया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 10:37 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 11:06 PM (IST)
पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय के छापों से कांग्रेस नाराज, निर्वाचन आयोग से शिकायत कर लगाई यह गुहार
कांग्रेस पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी पर नाराज हो गई है।

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। कांग्रेस (Congress) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के एक रिश्तेदार के ठिकाने समेत कुछ जगहों पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) की छापेमारी को राजनीति और बदले की भावना से प्रेरित बताया है। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को इस कार्रवाई को पंजाब विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश करार दिया और निर्वाचन आयोग से गुजारिश की कि वह इस छापेमारी में शामिल प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे। 

loksabha election banner

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala), पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chaudhary), वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) और कुछ अन्य नेताओं ने निर्वाचन आयोग के साथ एक डिजिटल बैठक की। कांग्रेस ने इस बैठक में पंजाब में ईडी की कार्रवाई के मुद्दे को उठाया। कांग्रेस ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को बदनाम करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग (Election Commission, EC) को एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली ऐसी कार्रवाई रोकने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED), वित्त मंत्रालय समेत दूसरी केंद्रीय एजेंसियों को निर्देश दिया जाए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आचार संहिता लगने के साथ ही केंद्रीय एजेंसियां विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ सक्रिय हो जाती हैं। पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की ओर से ऐसा ही हुआ है।

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग (Election Commission, EC) से आग्रह किया कि वह इस मामले में दखल दे और छापेमारी करने वाले ईडी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे। उल्‍लेखनीय है कि ईडी (Enforcement Directorate, ED) ने पंजाब में कथित तौर पर अवैध बालू खनन के खिलाफ धनशोधन निरोधी जांच के तहत छापेमारी करके दस करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। ईडी ने चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना और पठानकोट समेत अन्य शहरों में दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.