Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mizoram Election 2023: 'कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी से गठबंधन करने को तैयार', बोले बीजेपी नेता वनुपा जथांग

    By Abhinav AtreyEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 08:41 PM (IST)

    Mizoram Election 2023 भाजपा को उम्मीद है कि वह मिजोरम में अपने दम पर अगली सरकार बना लेगी लेकिन अगर बहुमत नहीं मिला तो वह चुनाव बाद गठबंधन के लिए भी तै ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिसे ज्यादा सीटें मिलेंगी उसे प्राथमिकता दी जाएगी- बीजेपी (फाइल फोटो)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, आइजोल। भाजपा को उम्मीद है कि वह मिजोरम में अपने दम पर अगली सरकार बना लेगी, लेकिन अगर बहुमत नहीं मिला तो वह चुनाव बाद गठबंधन के लिए भी तैयार है। मिजोरम भाजपा अध्यक्ष (प्रभारी) वनुपा जथांग ने कहा कि लोग विभिन्न मुद्दों पर हमारी नीतियों को समझ रहे हैं। उम्मीद है कि इस बार हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने दावा किया कि भाजपा को ईसाई विरोधी पार्टी बताने वाला विपक्ष का दुष्प्रचार बेअसर रहा है। भाजपा सात नवंबर को होने वाले 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा चुनाव में 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। साल 2018 में हुए पिछले चुनाव में पार्टी ने 39 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन एक ही सीट पर जीत सकी। राज्य विधानसभा में उसका पहली बार खाता खुला था।

    अनुच्छेद 371जी अनुच्छेद 370 की तरह अस्थायी नहीं- जथांग

    जथांग ने कहा, हमने समान नागरिक संहिता और संविधान के अनुच्छेद 371जी पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। समान नागरिक संहिता का मामला विधि आयोग के पास है। अनुच्छेद 371जी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की तरह अस्थायी नहीं है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 371जी मिजोरम के लिए विशेष प्रविधान है। अनुच्छेद 370 में कहा गया है कि धार्मिक या सामाजिक प्रथाओं, प्रथागत कानून और भूमि के स्वामित्व तथा हस्तांतरण से संबंधित कोई भी केंद्रीय कानून तब तक लागू नहीं होगा जब तक कि मिजोरम विधानसभा इसकी मंजूरी नहीं देती।

    जिसे ज्यादा सीटें मिलेंगी उसे प्राथमिकता दी जाएगी- बीजेपी

    यह पूछे जाने पर कि अगर बहुमत नहीं मिला तो भाजपा का अगला कदम क्या होगा, जथांग ने कहा, इस स्थिति में भाजपा सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) या फिर मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेएडपीएम) से भी गठबंधन के लिए तैयार है, जिसे अधिक सीटें मिलेंगी उसे प्राथमिकता दी जाएगी।

    'कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी के साथ जाने को तैयार'

    एमएनएफ पहले से ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है। तीनों गैर-कांग्रेसी दल-भाजपा, एमएनएफ और जेडपीएम की गठबंधन सरकार की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, मुझे ऐसा होता नहीं दिख रहा है, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो हमारे केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना होगा। हम कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी के साथ जाने के लिए तैयार हैं।

    ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 11 दिन में 14 रैली और एक रोड शो, पीएम मोदी एमपी में करेंगे धुआंधार चुनाव प्रचार