Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज तिवारी का केजरीवाल पर हमला- उनकी 56 इंच की जीभ जो चाहे बोलें

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 12:44 PM (IST)

    मनोज तिवारी ने राजौरी गार्डन के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की हार पर कहा कि 'आप' की हार तो हमने नहीं कराई, उनके कर्मों ने कराई है।

    मनोज तिवारी का केजरीवाल पर हमला- उनकी 56 इंच की जीभ जो चाहे बोलें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आगामी 23 अप्रैल को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने में महज चार दिन शेष हैं, ऐसे में नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। भोजपुरी अभिनेता और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर ताजा हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने विवादित बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहने वाले केजरीवाल को लेकर मनोज तिवारी ने एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान कहा- 'केजरीवाल की 56 ईंच की जीभ है वह कुछ भी कह सकते हैं।

    यह भी पढ़ेंः मनोज तिवारी का केजरीवाल पर हमला- उनकी 56 ईंच की जीभ जो चाहे बोलें 


    इसी कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे मनोज तिवारी ने राजौरी गार्डन के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की हार पर कहा कि 'आप' की हार तो हमने नहीं कराई, उनके कर्मों ने कराई है।

    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल मेरे साथ दिल्ली के किसी भी झुग्गी बस्ती में चलें, गांव में किसी भी किसान के घर चलें, नजफगढ़ में चलें, इन बस्तियों में लोग एक ही बात कहते हैं.. हमें पानी चाहिए, पानी का नल लगा दें....।

    यह भी पढ़ेंः जानें क्यों टेलीविजन कार्यक्रम में फफक-फफककर रोने लगे मनोज तिवारी 

    गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देजनर भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घेरेबंदी में जुट गई है। इससे पहले भाजपा ने चुनाव आयोग को ‘धृतराष्ट्र' बताने के अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 

    बता दें कि इसी महीने की 9 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ईवीएम में छेड़छाड़ का मुद्दा उठाते हुए चुनाव आयोग गंभीर आरोप लगाते हुए उसे धृतराष्‍ट्र करार दिया था, जो अपने बेटे बीजेपी को हर हाल में जीत दिलाना चाहता है।

    MCD चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें