MCD चुनावः बॉलीवुड एक्ट्रेस ने की दिल्ली वालों से वोट डालने की अपील
आने वाले दिनों में हुमा कुरैशी के अलावा जाने-माने क्रिकेटर कपिल देव, गौतम गंभीर, युवा दिलों की धड़कन तापसी पन्नू और मशहूर लेखक चेतन भगत मतदान की अपील करते नजर आएंगे।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिल्लीवासियों को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने को राज्य चुनाव आयोग ने बॉलीवुड कलाकारों का सहारा लिया है। इस कड़ी में फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने दिल्ली के लोगों से मतदान करने की अपील की है। यही नहीं, आने वाले दिनों में हुमा कुरैशी के अलावा जाने-माने क्रिकेटर कपिल देव, गौतम गंभीर, युवा दिलों की धड़कन तापसी पन्नू और मशहूर लेखक चेतन भगत मतदान की अपील करते नजर आएंगे।
हुमा कुरैशी की दिल्ली वालों से अपील
दिल्ली हमारा शहर ही नहीं, हमारी जिम्मेदारी भी है। इसके सभी विकास कार्यों में हमारी एक अहम भूमिका रहती है। फिर वो चाहे मोहल्ले हों, पार्क हों, स्ट्रीट लाइट हों या साफ-सफाई। अपनी इस भूमिका को हम बखूबी निभा सकते हैं नगर निगम चुनाव में वोट डालकर, अपने निगम पार्षद को चुनकर।
पिछले चार नगर निगम चुनावों में कितना रहा था मतदान का फीसद
वर्ष मतदान
1997 41 फीसद
2002 51 फीसद
2007 42.78 फीसद
2012 55 फीसद
अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा ने तोड़ा दिल
राज्य चुनाव आयोग ने पहले स्वयं के स्तर पर फिल्म स्टार अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा को पत्र लिखकर मतदान की अपील के लिए गुजारिश की थी। पहले तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, बाद में मना कर दिया।
मतदाता संख्या पर एक नजर
10 जनवरी 2017 तक अपडेट की गई मतदाता सूची के अनुसार निगम चुनावों में कुल 1 करोड़ 32 लाख 10 हजार 206 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 73 लाख 15 हजार 915 होंगे, जबकि महिला मतदाता 58 लाख 93 हजार 418। 793 मतदाता अन्य श्रेणी के होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।