Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhya Pradesh Polls 2023: बहनों ने शिवराज सिंह चौहान की उतारी नजर, CM बोले- 'बुरी नजर' मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 11:29 PM (IST)

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठे वादे कर फिर से लोगों को बहकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आएंगे भ्रम फैलाएंगे इधर-उधर की बातें करेंगे लेकिन इनके झांसे में नहीं आना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सवा साल की सरकार में जनकल्याण की योजनाएं बंद कर दी थीं।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के बजाग में प्रचार के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा स्थल पर बहनों ने नजर उतारी, आरती की और पहली फसल की बाली उन्हें भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बहनों तुमने नजर उतारी है तो मुझे पूरा विश्वास है कि जिसके साथ इतनी बहनों का लाड़, प्यार और आशीर्वाद है, उसका बुरी नजर कुछ नहीं बिगाड़ सकती। बहनें ही मेरी रक्षक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM शिवराज ने क्या कुछ कहा?

    शिवराज ने कहा कि आज मेरी बहनों ने नई धान की फसल आई है तो पहली फसल आज मुझे भेंट की है। उन्होंने कहा कि मैं केवल मुख्यमंत्री नहीं हूं, मैं नेता नहीं हूं, आपका भाई हूं, आपका बेटा हूं। मेरा एक ही संकल्प है कि किसी भी कीमत पर आपकी जिंदगी में कोई अंधेरा नहीं रहने दूंगा।

    कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे कर फिर से लोगों को बहकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आएंगे, भ्रम फैलाएंगे, इधर-उधर की बातें करेंगे, लेकिन इनके झांसे में नहीं आना है।

    कांग्रेस पर बरसे शिवराज सिंह चौहान

    कांग्रेस की 15 माह की सरकार की याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सवा साल की सरकार में जनकल्याण की योजनाएं बंद कर दी थीं। उन्होंने कहा कि ये भाजपा है, जिसने समाज के हर वर्ग को सम्‍मान दिया है, इसलिए आप सभी हमें अपना आशीर्वाद दीजिए। उन्होंने 'कमल' के फूल वाला बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी पंकज टेकाम को जिताने की अपील की।

    यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से भरा नामांकन, बोले- मेरी जनता हमेशा मेरे साथ

    वहीं, मेहंदवानी जिला डिंडौरी में आयोजित आमसभा में मुख्यमंत्री ने उपस्थिति आदिवासी समाज के लोगों से कहा कि आपकी जिंदगी में खुशहाली लाना मेरी जिंदगी का मकसद है। मैं आज ये घोषणा कर रहा हूं कि नर्मदा के किनारे-किनारे बिजली लगाकर किसानों के खेत में सिंचाई देने का काम करूंगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पहली बार मध्य प्रदेश में बिना बांध के सिंचाई की योजना शुरु की है। बिना जमीन डूबोए आपके खेतों में सिंचाई की व्यवस्था करूंगा। ऐसी व्यवस्था करेंगे कि एक तरफ जमीन न डूबे और दूसरी तरफ बिना बांध के किसानों के खेत में पानी पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: इंदौर में कांग्रेस पर बरसे राजनाथ, बोले- हम चंद्रयान लैंड करा चुके, पर उनका 'राहुलयान' लॉन्च तक नहीं हुआ

    comedy show banner
    comedy show banner