Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2023: उज्जैन में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन, महिलाओं को बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 05:59 PM (IST)

    मध्य प्रदेश विधानसभा में महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए आंगनवाड़ियों में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस सम्मेलन के जरिए महिलाओं को वोट की ताकत से रूबरू कराया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सास-बहुओं से निर्भीक होकर धर्म जाति वर्ग समुदाय भाषा एवं किसी और प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए कहा।

    Hero Image
    उज्जैन में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन (फोटो: जागरण)

    ऑनलाइन डेस्क, उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा में महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए आंगनवाड़ियों में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस सम्मेलन के जरिए महिलाओं को वोट की ताकत से रूबरू कराया जा रहा है। सासें अपना अनुभव साझा कर रही हैं कि पहली बार उन्होंने जब अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था तो उन्हें कैसा महसूस हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनावों में महिलाओं की अहम भूमिका

    आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सास-बहुओं से निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा एवं किसी और प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए कहा। उन्होंने समझाया कि देश, समाज और राजनीति की दशा और दिशा बदलने में महिलाओं की अहम भमिका रही है। मौजूदा चुनाव में महिलाओं के पास 49.46 फीसद वोट की ताकत है।

    जिला निर्वाचन कार्यालय ने 80 फीसद वोट का लक्ष्य निर्धारित किया है। हालांकि, बीते दो दशकों में महिलाओं ने अपनी वोट की ताकत का बखूबी इस्तेमाल किया है और उज्जैन में लगातार वोट फीसद भी बढ़ा है। पिछले साल 76 फीसद मतदान हुआ था।

    यह भी पढ़ें: चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए सैकड़ों शिक्षकों ने दिया आवेदन, तरह-तरह की बात कहकर मांग रहे छुट्टी

    साल 2018 में महिलाओं की मतदान में 74 फीसद से ज्यादा भागीदारी रही। इस सम्मेलन के अंत में सास-बहुओं ने मतदान का संकल्प लिया। दरअसल, सम्मेलन का उद्देश्य साफ है कि मतदाताओं को वोट की ताकत समझ में आए और वह ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। 

    साल महिलाओं की मतदान में भागीदारी
    2018 74.35
    2013 70.49
    2008 66.04
    2003 63.65

    रन फॉर वोट कार्यक्रम

    महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी साहिर अहमद सिदि्दकी के मुताबिक, 19 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता के लिए उज्जैन दौड़ेगा। सुबह सात बजे महानंदा नगर एरिना पर सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान और खेल संगठन से जुड़े खिलाड़ियों को रन फॉर वोट कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। तकरीबन एक किलोमीटर की दौड़ होगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: विंध्य क्षेत्र में लगा कांग्रेस को बड़ा झटका, सिद्धार्थ तिवारी ने छोड़ा पार्टी का साथ; भाजपा में हुए शामिल

    उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल सभी को मतदान का संकल्प दिलाया जाएगा। तैयारियों को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना ने खेल संगठनों के साथ बैठक की।