Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Polls 2023: 'आपका ये प्यार कइयों की नींद खराब कर रहा', शाजापुर में PM मोदी बोले- जहां-जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 03:59 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के शाजापुर में कहा कि आपका ये प्यार कइयों की नींद खराब कर रहा है उनके चेहर से हंसी गायब हो रही है। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आप उनका इंटरव्यू देखिए वे लोग बड़े दुखी नजर आते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में इस बार एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए। (फोटो- भाजपा एक्स हैंडल)

    एएनआई, शाजापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के शाजापुर में कहा कि आपका ये प्यार कइयों की नींद खराब कर रहा है, उनके चेहर से हंसी गायब हो रही है। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आप उनका इंटरव्यू देखिए, वे लोग बड़े दुखी नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपी में बनने जा रहा है नया रिकॉर्डः पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने शाजापुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में इस बार एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा, मैं पिछले दिनों मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों से मिला हूं और उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है। आप लोगों का जो भरोसा, जो विश्वास भाजपा पर दिख रहा है, वो अद्भुत है।

    यह भी पढ़ेंः MP: 'मैंने सुना कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे...', बिना नाम लिए PM मोदी ने राहुल गांधी को बताया मूर्खों का सरदार

    पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बैठकर चुनावों का हिसाब लगाने वाले इसका आकलन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की ऐसी आंधी चली है, जिसमें कांग्रेस का तंबू उखड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत की जिम्मेदारी मेरी माताओं, बहनों, बेटियों और नौजवानों ने संभाल ली है।

    प्रधानमंत्री ने गिनाई भारत की उपलब्धियां

    पीएम मोदी ने भारत की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि दुनिया के विकसित से भी विकसित देशों में हालात क्या हैं, वो आज सबको पता है, लेकिन भारत एक ऐसा देश है, जो तेजी से आगे बढ़ रहा है।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा,

    आज दुनिया भर के निवेशक भारत में निवेश करना चाहते हैं। भारत दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है। इस अहम समय मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार का रहना बहुत जरूरी है। कांग्रेस वो पार्टी है, जो निवेशकों को भगाती है, जो हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार करती है।

    कांग्रेस सिर्फ एक परिवार के लिए काम करती हैः पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जो सिर्फ एक परिवार के लिए काम करती है और उसे आपके परिवार से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई।

    यह भी पढ़ेंः Live PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आ रहे रांची, IAS से लेकर IPS तक की लगाई गई ड्यूटी