Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Polls 2023: 'मेरा कौन सा उद्योग है? शिवराज यह बताएं, जनता सब जानती है'; कमलनाथ का CM चौहान पर पलटवार

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 05:16 PM (IST)

    कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं कौन हूं मध्य प्रदेश की जनता यह जानती हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज कुछ भी कहें यह मध्य प्रदेश की जनता जानती है मैं कौन हूं। आज उनको लग रहा है मैं उद्योगपति हूं। मेरा कौन सा उद्योग है यह बताएं?

    Hero Image
    कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (फोटो: एएनआई)

    एएनआई, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। इस बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं कौन हूं, मध्य प्रदेश की जनता यह जानती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को उद्योगपति बताते हुए कहा था कि वह राजनीति को रोजगार समझते हैं। ऐसे में संवाददाता ने कमलनाथ से शिवराज के बयान को लेकर सवाल पूछा। जिस पर उन्होंने कहा कि वह झूठ बोलने से बाज नहीं आएंगे।

    क्या कुछ बोले कमलनाथ?

    कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कुछ भी कहें, यह मध्य प्रदेश की जनता जानती है, मैं कौन हूं। आज उनको लग रहा है मैं उद्योगपति हूं। मेरा कौन सा उद्योग है यह बताएं? आपने मेरे नाम की कोई फैक्ट्री सुनी है। यह झूठ बोलने से बाज नहीं आएंगे और उन्हें जितना झूठ बोलना है, 15 नवंबर तक बोल लें। उसके बाद पता नहीं इनकी कितनी और झूठ की मशीन चलती रहेगी।

    यह भी पढ़ें: कमलनाथ और दिग्विजय के बीच सब ठीक नहीं? BJP के आरोपों पर दिग्गी राजा ने दिया जवाब

    इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में सिर्फ दो ही पार्टियां हैं। कांग्रेस की या तो भाजपा की सरकार बनेगी। छोटी पार्टियों की कोई सरकार नहीं बनने वाली है।

    यह भी पढ़ें: 'छोटी पार्टियों की नहीं बनने वाली सरकार', दिग्विजय की मतदाताओं से अपील; बोले- मध्य प्रदेश में सिर्फ दो पार्टियां