MP Polls 2023: 'मेरा कौन सा उद्योग है? शिवराज यह बताएं, जनता सब जानती है'; कमलनाथ का CM चौहान पर पलटवार
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं कौन हूं मध्य प्रदेश की जनता यह जानती हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज कुछ भी कहें यह मध्य प्रदेश की जनता जानती है मैं कौन हूं। आज उनको लग रहा है मैं उद्योगपति हूं। मेरा कौन सा उद्योग है यह बताएं?

एएनआई, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। इस बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं कौन हूं, मध्य प्रदेश की जनता यह जानती हैं।
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को उद्योगपति बताते हुए कहा था कि वह राजनीति को रोजगार समझते हैं। ऐसे में संवाददाता ने कमलनाथ से शिवराज के बयान को लेकर सवाल पूछा। जिस पर उन्होंने कहा कि वह झूठ बोलने से बाज नहीं आएंगे।
क्या कुछ बोले कमलनाथ?
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कुछ भी कहें, यह मध्य प्रदेश की जनता जानती है, मैं कौन हूं। आज उनको लग रहा है मैं उद्योगपति हूं। मेरा कौन सा उद्योग है यह बताएं? आपने मेरे नाम की कोई फैक्ट्री सुनी है। यह झूठ बोलने से बाज नहीं आएंगे और उन्हें जितना झूठ बोलना है, 15 नवंबर तक बोल लें। उसके बाद पता नहीं इनकी कितनी और झूठ की मशीन चलती रहेगी।
#WATCH |Bhopal: Madhya Pradesh Congress President Kamal Nath says, " No matter what Shivraj Singh Chouhan says, people of Madhya Pradesh know who I am. Today he feels I am 'Udyogpati'...do I have any factory or industry in my name? They (BJP) won't refrain from lying...they can… pic.twitter.com/TFizMufP1d
— ANI (@ANI) October 29, 2023
यह भी पढ़ें: कमलनाथ और दिग्विजय के बीच सब ठीक नहीं? BJP के आरोपों पर दिग्गी राजा ने दिया जवाब
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में सिर्फ दो ही पार्टियां हैं। कांग्रेस की या तो भाजपा की सरकार बनेगी। छोटी पार्टियों की कोई सरकार नहीं बनने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।