Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election Result: सेंधमारी से बचने के लिए भाजपा-कांग्रेस तैयार, जरूरत पड़ी तो चार्टर्ड प्लेन-हेलिकॉप्टर से जीते प्रत्याशियों को लाया जाएगा भोपाल

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 04:00 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में विधानसभा के लिए चुनाव परिणाम आज जारी हो जाएंगे। वहीं निर्वाचित सदस्यों को सेंधमारी से बचाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने तैयारी करके रख ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेंधमारी से बचने के लिए भाजपा-कांग्रेस तैयार

    राज्य ब्यूरो, भोपाल। विधानसभा चुनाव में किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है या आंकड़ा बहुमत के आसपास रहता है तो उस स्थिति में अपने निर्वाचित सदस्यों को सेंधमारी से बचाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने तैयारी करके रखी है। दोनों ही दलों ने चार्टर्ड प्लेन और हेलिकॉप्टर तैयार रखे हैं। आवश्यकता पड़ने पर कांग्रेस अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रदेश से बाहर भी भेज सकती है। दोनों ही दलों ने अपने-अपने बड़े नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    230 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 116 विधायकों की आवश्यकता है। भाजपा या कांग्रेस यदि 2018 के विधानसभा चुनाव की तरह इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाती हैं तो फिर निर्दलीय और छोटे दलों को साधा जाएगा। साथ ही अपने सदस्यों को सुरक्षित रखने के प्रयास भी होंगे। इसके लिए चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं। भाजपा और कांग्रेस अपने बागी नेताओं के संपर्क में हैं।

    मुकाबला त्रिकोणीय हुआ तो आगे की रणनीति

    दोनों दलों से 22 नेताओं ने टिकट नहीं मिलने के कारण दूसरे दल या निर्दलीय चुनाव लड़ा है। इनकी उपस्थिति से मुकाबला त्रिकोणीय हुआ है। ऐसे में यदि परिणाम भाजपा या कांग्रेस के पक्ष में नहीं आते हैं तो फिर इनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार इसके लिए दोनों ही दलों ने तैयारी कर ली है।

    चार्टर प्लेन और हेलिकॉप्टर की व्यवस्था करके रखी गई है। कांग्रेस ने जिलों में भेजे पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे मतगणना के समय उम्मीदवारों के साथ रहें और उनके साथ निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने के बाद भोपाल पहुंचें। इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर चार्टर्ड प्लेन या हेलिकाप्टर भी भेजा जा सकता है। यही व्यवस्था भाजपा ने भी करके रखी है।मतगणना के रुझान आने के बाद पार्टी पदाधिकारी सक्रिय हो जाएंगे।

    कमल नाथ, दिग्विजय और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने की बैठक

    उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने देर शाम मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक की। इसमें जिलेवार तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही प्रदेश कांग्रेस ने कंट्रोल रूम में तैनात किए गए पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर सभी उम्मीदवार और उनके अभिकर्ताओं को भेजे हैं ताकि मतगणना में कोई भी परेशानी आने पर सीधा संपर्क किया जा सके।

    यह भी पढ़ें- कमलनाथ ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- BJP के खिलाफ लोगों में है गुस्से की लहर

    भाजपा नेताओं ने भी साधा संपर्क

    भाजपा भी चुनाव परिणामों को लेकर तैयारी में है। पार्टी के नेताओं ने उन प्रत्याशियों से भी संपर्क कर लिया है, जो चुनाव जीतने की स्थिति में हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे निर्दलीय प्रत्याशियों से बातचीत कर ली है। बहुमत न मिला तो ऐसे निर्दलीय या छोटे दलों के जीते प्रत्याशियों को विमान या हेलीकाप्टर से भोपाल लाया जाएगा।