Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election Result 2023: BJP की जबरदस्त चुनावी जीत, अपना गढ़ भी नहीं बचा पाए कई दिग्गज कांग्रेस नेता

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 03:00 AM (IST)

    मध्य भारत प्रांत में भाजपा की ऐसी सुनामी आई कि साढ़े तीन वर्ष पूर्व ही कांग्रेस की 20 महीने की सरकार में मंत्री रहे अपने क्षेत्रों के कई दिग्गज भी अपनी सीट तक नहीं बचा पाए। राजधानी भोपाल से चुने जाने वाले कद्दावर नेता और जनसंपर्क मंत्री रहे पीसी शर्मा से लेकर ऊर्जा मंत्री रहे प्रियव्रत सिंह हार का सामना करना पड़ा।

    Hero Image
    कांग्रेस की 20 महीने की सरकार में मंत्री रहे

    प्रवीण मालवीय, भोपाल। मध्य भारत प्रांत में भाजपा की ऐसी सुनामी आई कि साढ़े तीन वर्ष पूर्व ही कांग्रेस की 20 महीने की सरकार में मंत्री रहे अपने क्षेत्रों के कई दिग्गज भी अपनी सीट तक नहीं बचा पाए। राजधानी भोपाल से चुने जाने वाले कद्दावर नेता और जनसंपर्क मंत्री रहे पीसी शर्मा से लेकर ऊर्जा मंत्री रहे राजगढ़ के खिलचीपुर से चुने जाने वाले प्रियव्रत सिंह और पीएचई बैतूल की मुलताई के सुखदेव पांसे तक को हार का सामना करना पड़ा। इनमें से अधिकतर अपने गढ़ में मजबूत स्थिति में थे और अपनी जीत के प्रति आश्वस्थ थे लेकिन वे भाजपा की लहर और विरोधी प्रत्याशी की तैयारी भांपने में चूके नतीजतन सीट गंवानी पड़ी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा लहर को भांप नहीं पाए पीसी भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा से विधायक और कांग्रेस सरकार में जनसंपर्क और विधि मंत्री रहे पीसी शर्मा की गिनती जनता से लगातार संपर्क में रहने वाले नेता के रुप में होती थी।

    भाजपा ने जब भगवान दास सबनानी को यहां से उतारा तो उन पर बाहरी प्रत्याशी होने सहित जनता और कार्यकर्ताओं में पैठ नहीं होने के हमले किए गए। आत्मविश्वास से भरे पीसी भी अपने अंदाज में प्रचार कर रहे थे इधर सबनानी को भाजपा संगठन और स्थानीय कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक का भरपूर साथ मिला।

    आखिर तक मुकाबला कांटे का लग रहा था राजनीति के विशेषज्ञ भी अनुमान नहीं लगा पाए कि पीसी पिछड़ सकते हैं। ऐसे में अतिआत्मविश्वास और पार्टी और उसके संगठन के बजाए केवल सबनानी को सामने समझने के चलते दक्षिण पश्चिम में हार हुई। पीएचई मंत्री रहे सुखदेव पांसे को जनता ने नकारा बैतूल की मुलताई विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे सुखदेव पांसे को जनता ने नकार दिया।

    पांसे के द्वारा क्षेत्र में जनता से किए वायदे पूरे नहीं किए जिससे असंतोष बढ़ता चला गया। चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं से उनकी नजदीकी से भी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को निराश होना पड़ गया। चुनाव प्रचार के दौरान बाहरी लोगों के हाथों में प्रबंधन सौंपना उनकी हार का प्रमुख कारण बन गया। आम जनता से उनका लगातार संपर्क नहीं बना रहा जिसका लाभ भाजपा को मिला और चंद्रशेखर देशमुख ने जीत हासिल कर ली।  

    पहली बार हिला किला

    लहर के असर में कई बड़े दिग्गज बह गए वहीं मध्यभारत में कांग्रेस का सबसे मजबूत किला राघौगढ़ भी हिल गया। प्रदेश कांग्रेस के नंबर दो नेता दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह यहां से दो बार से आसानी से जीतते चले आ रहे थे लेकिन इस बार उन्हें जीतने में पसीने छूट गए। 2018 में 46 हजार मतों की बड़ी जीत पाने वाले जयवर्धन कड़े संघर्ष के बाद 4505 मतों से चुनाव जीत पाए।

    उनका मुकाबला अपने ही पुराने साथी हीरेंद्र सिंह बंटी से था। अब तक जयवर्धन का चुनाव मैनेजमेंट संभालने वाले बंटी जानते थे कि जेवी कैसे चुनाव लड़ते हैं। बंटी क्षेत्र के एक-एक बूथ तक पहुंच बनाकर जनता से भी संवाद रखते थे।

    पिछले चुनावों तक जेवी खुद की विधानसभा कार्यकर्ताओं के भरोसे छोड़कर दूसरी जगह प्रचार करने जाते थे लेकिन इस बार खुद के क्षेत्र में ही घिरकर रह गए थे। बंटी ने वैसी ही बल्कि उससे ज्यादा मेहनत की जैसी जेबी के लिए करते थे और भाजपा की लहर का भी फायदा मिला और किला ढहते-ढहते रह गया। दांगी ने लगाई प्रियव्रत के वोट बैंक में सेंध कमल नाथ सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे प्रियव्रतसिंह खिलचीपुर से कांग्रेस के मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। 

    भाजपा उम्मीदवार हजारीलाल दांगी का नाम दूसरी सूची में जारी होने के चलते उन्हें तैयारी व रूठों को मनाने के लिए पर्याप्त समय भी मिला। जिन क्षेत्रों से प्रियव्रतसिंह को बढ़त मिलती थी उन क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार ने घेराबंदी करते हुए सेंध लगाई।

    उन्होंने उन मतदान केंद्रों पर ध्यान केंद्रित किया, जहां पिछले चुनाव में दांगी को 100 वोट से कम मिले थे। ऐसे में उन क्षेत्रों में इस चुनाव में दांगी 30 से 40 प्रतिशत वोट लेने में सफल रहे। साथ ही स्वयं के मतदान केंद्रों से जो वोट सिंह को पिछले चुनाव में गया था उसे रोकने में भी दांगी बहुत हद तक सफल रहे। इसी रणनीति के चलते दांगी उन्हें हराने में कामयाब रहे।