Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election Result 2023: भाजपा सरकार के कई कद्दावर मंत्री संकट में, पिछले चुनाव में भी हारे थे 13 मंत्री

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 05:00 AM (IST)

    मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी रूझान ने भाजपा सरकर के कई वरिष्ठ मंत्रियों को घर बिठा दिया था। फिलहाल पार्टियों के फीडबैक के अनुसार कई मंत्रियों को बेहद कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा है। बता दें कि सत्ता विरोधी रूझान को कम करने के लिए ही भाजपा ने मध्यप्रदेश में कई बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है।

    Hero Image
    भाजपा सरकार के कई कद्दावर मंत्री संकट में।

    राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी रुझान एंटी इनकंबैंसी को भारतीय जनता पार्टी ने कम करने के भरसक प्रयास किए लेकिन शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री इसकी चपेट में आ सकते हैं। फिलहाल, पार्टियों के फीडबैक के अनुसार, कई मंत्रियों को बेहद कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रियों को सत्ता विरोधी रुझान का करना पड़ा रहा सामना 

    इसी तरह महाकोशल से मंत्री गौरीशंकर बिसेन और कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे के बीच चुनाव दिलचस्प रहा है। यह पहला चुनाव नहीं है जब मंत्रियों को सत्ता विरोधी रुझान का सामना करना पड़ रहा है, वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी शिवराज कैबिनेट के 13 मंत्री चुनाव हार गए थे।

    चुनाव के दौरान ही जगह-जगह जनविरोध 

    वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी रूझान ने भाजपा सरकर के कई वरिष्ठ मंत्रियों को घर बिठा दिया था। शिवराज सरकार में नंबर दो पर रहे मंत्री जयंत मलैया से लेकर दीपक जोशी तक चुनाव हार गए थे। यही स्थिति वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में बन रही है। सिंधिया खेमे के मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, सुरेश राजखेड़ा, बृजेंद्र सिंह यादव को चुनाव के दौरान ही जगह-जगह जनविरोध का सामना करना पड़ा है।

    उज्जैन में डॉ. मोहन यादव, बालाघाट में गौरीशंकर बिसेन, रामकिशोर कावरे, कमल पटेल, रामखेलावन पटेल, अरविंद सिंह भदौरिया, ऊषा ठाकुर, प्रेम सिंह पटेल, इंदर सिंह परमार जैसे नेताओं को भी सत्ता विरोधी रूझान का सामना करना पड़ा। दतिया में डॉ. नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के प्रहलाद भारती के बीच भी रोचक मुकाबला हुआ है। विधानसभा चुनाव की टिकट बांटने के दौरान यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव नहीं लड़ा और ओपीएस भदौरिया का टिकट काट दिया गया था।

    तेरह मंत्री 2018 में हारे थे

    अर्चना चिटनीस उमाशंकर गुप्ता ललिता यादव जयंत मलैया शरद जैन अंतर सिंह आर्य जयभान सिंह पवैया लाल सिंह आर्य रुस्तम सिंह दीपक जोशी नारायण सिंह कुशवाहा ओमप्रकाश धुर्वे बालकृष्ण पाटीदार जैसे मंत्री 2018 में चुनाव हार गए थे। यही वजह थी कि भाजपा सत्ता से बाहर हो गई थी।

    दिग्गजों का लड़ाया ताकि कम हो सके एंटी इनकमबैंसी

    सत्ता विरोधी रूझान को कम करने के लिए ही भाजपा ने मध्यप्रदेश में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों और कई बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा था। अगस्त और सितंबर के महीने में भाजपा ने 79 सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। इसकी वजह यही थी कि सत्ता विरोधी रूझान को कम किया जा सके लेकिन पार्टी ने अंतिम सूची में जब सारे मंत्री और विधायकों को टिकट दे दिए तो सत्ता विरोधी रूझान का प्रभाव और बढ़ गया था।

    यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: गाजा में दो दिन के लिए बढ़ा युद्धविराम, कुछ घंटों की असहमति के बाद बंधकों की चौथी सूची पर राजी हुआ इजरायल