Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2023: भिंड की अटेर विधानसभा सीट के लिए पुनर्मतदान आज, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी वोटिंग

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 06:30 AM (IST)

    भिंड की अटेर विधानसभा सीट के लिए पुनर्मतदान में लगाई गई चुनावी टीम के अधिकारी और कर्मचारी बदले गए हैं। पिछली बार मतदान के दौरान जिन अधिकारियों की निगरानी में चुनाव संपन्न हुआ उन्हें हटाकर नए अधिकारी तैनात किए गए हैं। वहीं सुरक्षा बल भी बढ़ाया गया है। इसके लिए भरत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर को निर्देश जारी किए हैं।

    Hero Image
    भिंड की अटेर विधानसभा सीट के लिए पुनर्मतदान आज।

    राज्य ब्यूरो, भोपाल। भाजपा की शिकायत के बाद भारत निर्वाचन आयोग भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में पुनर्मतदान कराएगा। मतदान क्रमांक 71- किशुपुरा नंबर -3 में मंगलवार को पुनर्मतदान होगा। पुनर्मतदान करने वाले मतदाता के बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में अमित स्याही लगाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह सात बजे से छह बजे तक मतदान

    माकपोल सुबह 5.30 बजे प्रारंभ हाेगा। पुनर्मतदान की सूचना समस्त अभ्यर्थियों एवं राजनीति दलों को दी जाएगी एवं मतदान केंद्र के क्षेत्र में डोंडी (मुनादी) पिटवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया। सुबह सात बजे से छह बजे तक मतदान होगा। पुनर्मतदान कराने के पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। 

    भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र के 16 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की थी। भाजपा का आरोप था कि पीठासीन अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया है।

    कड़ी रहेगी सुरक्षा, बढ़ाए जाएंगे जवान

    कई मतदाताओं को हतोत्साहित कर मत प्रयोग से वंचित रखा गया। पुनर्मतदान में लगाई गई चुनावी टीम के अधिकारी कर्मचारी भी बदले गए हैं। पिछली बार जिन अधिकारियों की निगरानी में चुनाव संपन्न हुआ, उन्हें हटाकर नए अधिकारी तैनात किए गए हैं। वहीं सुरक्षा बल भी बढ़ाया गया है। इसके लिए भरत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर को निर्देश जारी किए हैं।

    यह भी पढ़ेंः India squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, सूर्यकुमार संभालेंगे कमान; संजू सैमसन को नहीं मिली जगह