Kamal Nath Video: 'जाकर दिग्विजय और उनके बेटे के कपड़े फाड़िए', कमलनाथ का वीडियो साझा कर BJP ने कसा तंज
MP Election 2023 मध्यप्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची में नाम कटने के बाद कई नेताओं ने नाराजगी जताई है। कार्यकर्ताओं ने जब कमलनाथ (Kamalnath Video) के सामने पार्टी के फैसले का विरोध जताया तो उन्होंने कहा कि कोई गलतफहमी हो गई। कमलनाथ और समर्थकों की इस बातचीत का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

जेएनएन, भोपाल। MP Election 2023 मध्यप्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के साथ ही नेताओं के बगावती सुर दिखने लगे है। दरअसल, सूची में नाम कटने के बाद कई नेताओं ने नाराजगी जताई है। इस बीच भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए शिवपुरी के नेता वीरेंद्र रघुवंशी का भी टिकट कट गया, इससे नाराज उनके समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात कर अपना गुस्सा व्यक्त किया।
कार्यकर्ताओं ने जब कमलनाथ (Kamalnath Video) के सामने पार्टी के फैसले का विरोध जताया तो उन्होंने कहा कि कोई गलतफहमी हो गई। कमलनाथ और समर्थकों की इस बातचीत का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। अब भाजपा इसे पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर हमला बोल रही है।
क्या बोले कमलनाथ
भाजपा द्वार जारी वीडियो में कमलनाथ अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बारे में बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा,
यहां कोई बड़ी गलतफहमी हुई है। आप वीरेंद्र का नाम न लें उसे मैंने ही ज्वाइन कराया है। उन्होंने कहा कि केपी सिहं ने कहा था कि उनकी बात दिग्विजय से हो गई है और दिग्विजय ने भी यही कहा, लेकिन बाद में कहा कि मैं बात समझ नहीं पाया। केपी सिहं को शिवपुरी से टिकट देना मुझे खुद समझ नहीं आ रहा और इसी कारण मैं खुद वीरेंद्र के सामने शर्मिंदा हूं।
समर्थकों ने जब ज्यादा हंगामा किया तो कमलनाथ बोले अब मुझसे नहीं, जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपडे़ फाड़ो।
भाजपा ने किया कटाक्ष
कमलनाथ के इस वीडियो को साझा कर भाजपा ने उनपर निशाना साधा है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने कहा है दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो, लेकिन क्या कर सकते हैं ये हाल राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक का है और इसमें जनता पिस रही है।
"आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए..."
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbhatiabjp) October 17, 2023
यह हैं कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता
कांग्रेस ऐसे ही कपटी पार्टी नहीं कहलाती#MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/oNNsQutqdy
कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता...
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी कमलनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता, यही कारण है कि कांग्रेस कपटी पार्टी है।
दिग्विजय और कमलनाथ का आया बयान
वीडियो के बाद दिग्विजय सिंह ने पोस्ट करते हुए कहा, ''जहां बड़ा परिवार होता है, वहां सुख और द्वंद होते ही हैं। इसलिए समझदारी यही हैं कि बड़े लोग इसका धैर्यपूर्ण समाधान निकालें।
कमलनाथ ने इसके बाद कहा कि दिग्विजय जी से मेरा प्यार का रिश्ता है, उन्हें मेरी मजाक की बातों का बूरा नहीं मानना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।