Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2023: नए वचन पत्र के साथ कांग्रेस खेलेगी नया दांव, नवरात्रि में बाजी मारने की तैयारी में पार्टी

    By Shalini KumariEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 09:35 AM (IST)

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना वचन पत्र तैयार कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी इसे नवरात्र में घोषित करेगी। पहली बार महिलाओं के लिए अलग से वचन पत्र बनाया गया है जिसका नाम प्रियदर्शिनी रखा गया है। बेरोजगारी भत्ता देने के स्थान पर सरकार बनने पर प्रोत्साहन योजना लागू करने का विचार है। इसमें स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का वचन पत्र तैयार

    ऑनलाइन डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना वचन पत्र तैयार कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी इसे नवरात्र में घोषित करेगी। इस वचन पत्र में सभी वर्गों को साधने के जतन किए गए हैं। मालूम हो कि पहली बार महिलाओं के लिए अलग से वचन पत्र बनाया गया है, जिसका नाम 'प्रियदर्शिनी' रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया वचन पत्र

    पार्टी जाति आधारित गणना, अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण, युवा प्रोत्साहन योजना, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना की बहाली, अनुसूचित जाति-जनजाति सहित सभी वर्गों के लिए स्वरोजगार योजना लागू करने का वचन देगी। इसके अलावा, भाजपा सरकार में जो भी अनियमितताओं सामने आई हैं, उनकी जांच करने का वादा भी करेगी।

    कांग्रेस ने बनाई थी समिति

    गौरतलब हो कि प्रदेश कांग्रेस ने वचन पत्र तैयार करने के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में वचन पत्र समिति बनाई थी। लगभग छह महीने तक विभिन्न सामाजिक, कर्मचारी संगठनों और उप समितियों के सदस्यों से चर्चा करने के बाद इसे तैयार किया गया और कांग्रेस नेता कमल नाथ को सौंप दिया है।

    युवाओं पर केंद्रित होंगे अधिक वादे

    अब तक कांग्रेस हर हफ्ते एक-एक घोषणा पत्र जारी कर रही थी, लेकिन इसको काटते हुए शिवराज सरकार ने अपनी घोषणाएं शुरू कर दी, जिसके बाद कांग्रेस ने अपने पत्ते खोलने बंद कर दिए। अब पार्टी ने फैसला किया है कि वो नवरात्र में वचन पत्र जारी करेगी। पदाधिकारियों के मुताबिक, यूं तो इस वचन पत्र में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया है, लेकिन सबसे अधित फोकस महिलाओं और युवाओं पर है।

    आपको बता दें, पूरे प्रदेश में लगभग दो करोड़ 72 लाख महिला मतदाता है। इसके अलावा, प्रदेश भर में 22 लाख युवा इस चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले हैं। साथ ही, 29 वर्ष तक के 1 करोड़ 64 लाख 13 हजार 344 मतदाता हैं। इसे ध्यान में रखते हुए युवाओं के रोजगार से जुड़े विषय को वचन पत्र में प्राथमिकता दी गई है। बेरोजगारी भत्ता देने के स्थान पर सरकार बनने पर प्रोत्साहन योजना लागू करने का विचार है। इसमें स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

    कांग्रेस देगी ग्यारह गारंटी

    • नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये प्रतिमाह
    • 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर
    • 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट आधा
    • किसानों की कर्ज माफ
    • पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का वादा
    • सिंचाई के लिए पांच हार्सपावर कृषि पंप की बिजली निशुल्क

    किसानों को देगी फायदा

    • किसानों के पुराने बिजली बिल माफ
    • किसानों के पुराने प्रकरणों की वापसी
    • सिंचाई के लिए मिलेगी 12 घंटे बिजली की आपूर्ति
    • जाति आधारित गणना होगी
    • ओबीसी को सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण

    यह भी पढ़ें: MP Election 2023: सुरजेवाला ने बताया एमपी में कौन होगा कांग्रेस का सीएम फेस, उम्मीदवारों के नाम का एलान जल्द

    यह भी पढ़ें: MP Election 2023: अनुराग ठाकुर बोले- घमंडिया गठबंधन हिंदुत्व को कर रही अपमानित, BJP बढ़ा रही सांस्कृतिक वैभव

    comedy show banner
    comedy show banner