Move to Jagran APP

Congress MP Candidates: कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे कमलनाथ

MP Election 2023 कांंग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अभी 230 सीटों में से 144 नामों पर मुहर लगाई है। कमलनाथ इस बार छिंदवाडा से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पार्टी ने पहले ही एलान कर दिया था कि वो पहले नवरात्रि पर नामों का एलान करेगी।

By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaPublished: Sun, 15 Oct 2023 09:20 AM (IST)Updated: Sun, 15 Oct 2023 09:20 AM (IST)
Congress MP Candidates: कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे कमलनाथ
Congress MP candidates list कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची आई सामने।

जेएनए, भोपाल। Congress MP candidates list कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अभी 230 सीटों में से 144 नामों पर मुहर लगाई है। कमलनाथ इस बार छिंदवाडा से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पार्टी ने पहले ही एलान कर दिया था कि वो पहले नवरात्रि पर नामों का एलान करेगी।

loksabha election banner

कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव

पार्टी ने कमलनाथ को छिंदवाड़ा से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के सामने संजय शुक्ला को टिकट दिया गया है, जहां मुकाबला कांटे का हो सकता है। दिग्विजय सिंह के बेटे और भाई को भी पार्टी ने टिकट दिया है।

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

  • ग्वालियर ग्रामीण से साहब सिंह गुर्जर
  • बमोरी से ऋषी अग्रवाल
  • चाचौड़ा से लक्ष्मण सिंह
  • राघोगढ़ से जयवर्धन सिंह
  • श्योपुर से बाबू जंडेल
  • विजयपुर से रामनिवास रावत
  • सबलगढ़ से बैजनाथ कुशवाह
  • जौरा से पंकज उपाध्याय
  • अटेर से हेमंत कटारे
  • लहार से डा गोविंद सिंह
  • मेहगांव से राहुल भछौरिया
  • अशोकनगर एससी सीट से हरीबाबू राय
  • चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान
  • मुंगावली से राव यदवेंद्र यादव
  • सुरखी से नीरज शर्मा
  • देवरी से हर्ष यादव
  • नरयावली एससी सीट से सुरेंद्र चौधरी
  • बंडा से तरवार सिंह लोधी
  • टीकमगढ़ से यदवेंद्र सिंह
  • जतारा से किरण अहिरवर
  • पृथ्वीपुर से नरेंद्र सिंह राठौर
  • खरगापुर से चंदा सिंह गौर
  • महाराजपुर से नीरज दीक्षित
  • चांदला से हरप्रसाद अनुरागी
  • राजनगर से विक्रम सिंह नाती राजा
  • छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी
  • बिजावर से चरण सिंह यादव
  • मलहरा से साध्व राम सिया भारती
  • पथरिया से राव बृजेंद्र सिंह
  • जबेरा से प्रताप सिंह लोधी
  • हटा से प्रदीप खटीक

सर्वे के बाद दिए गए टिकट

बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने पिछली बार हुए सत्ता परिवर्तन से सबक लेते हुए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पिछली बार सत्ता पाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद पार्टी की सरकार एमपी से चली गई थी और सत्ता परिवर्तन हो गया था। 

इसी को देखते हुए इस बार पार्टी ने केवल भरोसेमंद लोगों और आंतरिक सर्वे के परिणाम के अनुसार टिकट दिए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.