Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2023: जातिवार गणना को लेकर मायावती ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- वोट के लिए हो रही हवाई बातें

    By Abhinav AtreyEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 08:52 PM (IST)

    Caste Census In India मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने जातिवार गणना की घोषणा को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस सत्ता में रही है। सबसे पहले पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के लिए जो सर्वे हुआ था उसे कांग्रेस की सरकार ने लागू नहीं किया।

    Hero Image
    भाजपा-कांग्रेस पूंजीपतियों और धन्ना सेठों की पार्टी- मायावती (फोटो एक्स)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने जातिवार गणना की घोषणा को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस सत्ता में रही है। सबसे पहले पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के लिए जो सर्वे हुआ था, उसे कांग्रेस की सरकार ने लागू नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि जिस कांग्रेस ने मंडल कमीशन और काका कालेलकर की रिपोर्ट को लागू नहीं किया, वह अब चुनाव के दौरान पिछड़ों का वोट लेने के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। लोगों को कांग्रेस की हवा-हवाई बातों के बहकावे में नहीं आना चाहिए।

    भाजपा-कांग्रेस पूंजीपतियों और धन्ना सेठों की पार्टी- मायावती

    बसपा अध्यक्ष ने ये बातें सोमवार को टीकमगढ़ जिले के निवाड़ी में आयोजित चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों को पूंजीपतियों और धन्ना सेठों की पार्टी बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की अब तक की सरकारों ने लोगों के लिए कोई काम नहीं किया और न ही दलितों पर कोई ध्यान दिया।

    भाजपा की सरकारों ने आरक्षण खत्म किया- बसपा

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने आरक्षण को खत्म करने का काम ही किया है। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक लाया गया, लेकिन उसमें ऐसी कोई व्यवस्था लागू नहीं की गई, जिससे महिलाओं का हित हो पाए।

    ये भी पढ़ें: CG Election 2023: 'यह झूठ बोलने, धोखा देने और भ्रष्टाचार करने वाली सरकार,' भूपेश सरकार पर बरसे जेपी नड्डा