Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2018: आचार संहिता उल्‍लंघन पर बालाघाट से सपा प्रत्याशी अनुभा मुंजारे गिरफ्तार, भेजा जेल

    By Hemant UpadhyayEdited By:
    Updated: Thu, 22 Nov 2018 07:27 AM (IST)

    MP Election 2018 सपा प्रत्याशी अनुभा मुंजारे की गिरफ्तारी न्यायालय के वारंट पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में हुई थी।

    MP Election 2018: आचार संहिता उल्‍लंघन पर बालाघाट से सपा प्रत्याशी अनुभा मुंजारे गिरफ्तार, भेजा जेल

    बालाघाट। 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अनुभा मुंजारे बुधवार को जेल भेज दिया है।

    कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि 2013 में चुनाव के दौरान अनुभा मुंजारे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में उनकी गिरफ्तारी का वारंट दो दिन पहले सोमवार को न्यायालय ने जारी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभा के पहले हुईं गिरफ्तार

    वारंट जारी होने के बाद पुलिस सपा प्रत्याशी की तलाश कर रही थी। वहीं बालाघाट विधानसभा के लालबर्रा में आयोजित सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सपा में शामिल होने से पहले वे नगर में निकले ईद मिलादुनबी के जुलूस में शामिल होने अंहिसा द्वारा पर पहुंची थीं। यहीं पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यहां से पुलिस उन्हें कोतवाली थाने लेकर पहुंची।

    इनका कहना है

    न्यायालय से वारंट जारी होने पर सपा प्रत्याशी अनुभा मुंजारे की गिरफ्तारी की गई है। उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लघंन के मामले में अपराध दर्ज था।

    -महेन्द्र सिंह ठाकुर, टीआई, कोतवाली