MP Election 2018 : शाजापुर की होटल में रुके मतदान अधिकारी, निलंबित
MP Election 2018 : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कमिश्नर ने जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी सोहनलाल बजाज को निलंबित कर दिया।
शाजापुर। उज्जैन कमिश्नर एमबी ओझा ने जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी सोहनलाल बजाज को चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
शुजालपुर के मेहरखेड़ी में तैनात सेक्टर अधिकारी बजाज सहित चार कर्मचारी ईवीएम मशीनों के साथ शुजालपुर के राजमहल होटल में रात में पाए गए। मशीनें होटल के कमरों में ही रखी हुई थी। रात में ही वॉट्सएप पर इनके वीडियो वायरल हो गए, जबकि बजाज व अन्य कर्मचारियों को सेक्टर मुख्यालय मेहरखेड़ी में ही निवास करना था।
वीडियो वायरल होने के बाद रात में प्रशासन हरकत में आया और सेक्टर अधिकारी बजाज को आवंटित रिजर्व ईवीएम के दो सेट शुजालपुर पुलिस की अभिरक्षा में दिए गए। रिटर्निंग अधिकारी के प्रतिवेदन पर कमिश्नर ओझा ने बजाज के निलंबन की कार्रवाई की। बजाज के साथ माइक्रो ऑब्जर्वर विनोदकु मार, कम्पाउंडर मोहम्मद रईस मंसूरी व होमगार्ड के मांगीलाल भी रुके थे। हालांकि , उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। होटल भाजपा से जुड़े नेता का बताया जाता है, इसलिए कांग्रेस ने भी इस पर आपत्ति ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।