Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2018 : प्रचार में स्कूली बच्चों को शामिल किया, भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा पर केस दर्ज

    By Hemant UpadhyayEdited By:
    Updated: Fri, 23 Nov 2018 07:16 PM (IST)

    MP Election 2018 : राऊ विधानसभा प्रत्याशी मधु वर्मा प्रचार करने खुड़ैल गए थे। इस दौरान समर्थकों के साथ शासकीय स्कूल के बच्चों को भी शामिल कर लिया।

    MP Election 2018 : प्रचार में स्कूली बच्चों को शामिल किया, भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा पर केस दर्ज

    इंदौर। राऊ पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। आरोप है कि वर्मा ने चुनाव प्रचार में स्कूली बच्चों को शामिल किया। इसका वीडियो वायरल हो गया और शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार घटना 17 नवंबर की है। राऊ विधानसभा प्रत्याशी मधु वर्मा प्रचार करने खुड़ैल गए थे। इस दौरान समर्थकों के साथ शासकीय स्कूल के बच्चों को भी शामिल कर लिया। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। रिटर्निंग अफसर ने पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा और शुक्रवार को धारा 188 के तहत केस दर्ज करवा दिया।

    पुलिस के अनुसार शून्य पर कायमी कर खुड़ैल पुलिस को जांच सौंप दी है। इसी तरह बाणगंगा पुलिस ने एमपी हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी मनोज श्रीवास्तव की शिकायत पर एमआईसी सदस्य संतोष गौर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि भाजपा विधायक प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता के प्रचार के लिए शासकीय स्कूल में नाबालिग बच्चों को शामिल किया।

    फोटो में दिखे बच्चे, भाजपा-कांग्रेस फंसी

    ग्वालटोली पुलिस ने भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि विधानसभा चुनाव में अखबार में छोटे बच्चों के फोटो छपवाए। इसी तरह आजाद नगर पुलिस ने मूसाखेड़ी निवासी सीमा यादव की शिकायत पर आशा मंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीमा के मुताबिक आरोपित ने बिना अनुमति घर पर भाजपा का झंडा लगा दिया था।