Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP Election 2018: यहां रिटर्निंग ऑफिसर ने 9 उम्मीदवारों को नोटिस दिया, ये है वजह

    By Saurabh MishraEdited By:
    Updated: Tue, 20 Nov 2018 09:52 AM (IST)

    MP Election 2018: आयोग ने प्रत्याशियों से चुनाव प्रचार के नाम पर किन-किन चीजों का इस्तेमाल हुआ है, उसकी जानकारी मांगी है।

    MP Election 2018: यहां रिटर्निंग ऑफिसर ने 9 उम्मीदवारों को नोटिस दिया, ये है वजह

    इंदौर। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर बिहारी सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ रहे 9 प्रत्याशियों को व्यय लेखा संबंधी त्रुटियों के लिए नोटिस जारी किया है। जिन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें ब्रम्हानंद मालवीय, सुभाष चौहान, राहुल खरे, नरेंद्र बोरासी, डॉ राजेश सोनकर, अनिल चौहान,  राहुल सिलावट,  तुलसीराम सिलावट और कमल चौहान शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से कुछ प्रत्याशियों द्वारा वक्त पर खर्चे का लेखा-जोखा नहीं पेश किया गया है और कुछ प्रत्याशियों द्वारा व्यय के बिल वाउचर पेश नहीं किए गए हैं। वहीं कुछ प्रत्याशियों के छाया व्यय रजिस्टर में अंतर पाया गया है। कुछ प्रत्याशियों ने भुगतान सीधे नगद राशि से किया है। जोकि निर्वाचन संबंधी दिशा निर्देशों का उल्लंघन है। प्रत्याशियों को नोटिस मिलने के 48 घंटों के भीतर जवाब पेश करने के लिए कहा गया है।

    नियमों के मुताबिक चुनाव प्रचार में खर्च होने वाली राशि के लिए अलग से बैंक खाता खोला गया है। प्रत्याशी को प्रचार के नाम पर जो भी खर्चा हो रहा है, उसका भुगतान इसी खाते के जरिए करना है, लेकिन सांवेर के कांग्रेस उम्मीदवार तुलसी सिलावट ने बैंक खाते के बजाए नकद ही भुगतान किया है। वहीं चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी से चुनाव प्रचार से जुड़ी जानकारी भी मांगी है।