MP-CG Exit Poll Result 2024 LIVE: मध्य प्रदेश में NDA ने मारी बाजी, एग्जिट पोल्स में मिली इतनी सीटें
MP-CG Exit Poll Result 2024 Live: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी है। मतदान समाप्ति के बाद विभिन्न एजेंसियां एग्जिट पोल में बताएगी कि इस लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बन सकती है और किसे शिकस्त मिल सकती है। मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे वहीं,छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे।

MP-CG Exit Poll Result 2024 Live: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त हुआ। मतदान समाप्ति के बाद विभिन्न एजेंसियां एग्जिट पोल में बताएगी कि इस लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बन सकती है और किसे शिकस्त मिल सकती है।
मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे वहीं,छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे।
इंडिया टीवी CNX के मुताबिक, राज्य में भाजपा को 28 से लेकर 29 सीटें मिल सकती है। वहीं, कांग्रेस को केवल 1 सीट मिलती नजर आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा छिंदवाड़ा सीट जीत जाए।
एबीपी सी वोटर के मुताबिक, एनडीए को 26 से 28 सीटें मिल सकती हैं। आई.एन.डी.आई. गठबंधन को 1 से लेकर 3 सीटें मिलते दिख रही है। वहीं, सीट शेयर की बात करें तो एनडीए को 53.5 फीसदी वोट मिल रहे हैं। वहीं. आई.एन.डी.आई. गठबंधन को 37.6 फीसद वोट मिलने जा रही है।
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, मध्य प्रदेश में एनडीए को 28 से लेकर 29 सीटें मिल रही हैं।
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल को मुताबिक, मध्य प्रदेश में आई.एन.डी.आई. गठबंधन को सात सीटें मिलने जा रही है। वहीं, छत्तीसगढ़ में ई.एन.डी.आई. गठबंधन को पांच सीटें मिलने जा रही है।
बात करें छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव की तो राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को टिकट दिया है। वहीं, बीजेपी ने मौजूदा सांसद संतोष पांडेय को टिकट दिया है। जिसके बाद लड़ाई रोचक हो गई है।
वहीं, कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत के खिलाफ बीजेपी ने पार्टी के सीनिय नेता सरोज पांडेय को मैदान में उतारा है। दुर्ग लोकसभा सीट में बीजेपी के विजय बघेल और कांग्रेस के राजेन्द्र साहू के बीच रोचक मुकाबला है।