Madhya Pradesh Elections 2018: गोंगपा ने तोड़ा सपा के साथ चुनावी गठबंधन
Madhya Pradesh Elections 2018: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेशचंद्र बकोरिया ने गठबंधन तोड़ने की जानकारी दी।
भोपाल। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेशचंद्र बकोरिया ने समाजवादी पार्टी के साथ मप्र के चुनावी गठबंधन को तोड़ने का एलान किया है।
उन्होंने कहा कि गोंगपा नेता अब सपा के साथ आमसभा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि गोंगपा ने परसवाड़ा, सीधी, सिलवानी और बालाघाट सीट सपा के लिए गठबंधन के तहत छोड़ दी थी। लेकिन सपा के राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव दुबे ने गठबंधन धर्म को तोड़ दिया।
परसवाड़ा और बालाघाट में गोंगपा के हीरासिंह मरकाम ने सपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित कर दिया लेकिन जब सपा युवा मोर्चा अध्यक्ष दुबे को बैहर में गोंगपा प्रत्याशी के प्रचार को बुलाया तो उन्होंने इंकार कर दिया। इसलिए गोंडवाना महासभा अब परसवाड़ा में महासभा करेगी, गोंगपा ने सपा से अपना संबंध और गठबंधन तोड़ लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।