कमलनाथ ने CM शिवराज सिंह पर साधा निशाना, बोले- मध्य प्रदेश के मतदाता किसी भी कलाकारी से गुमराह नहीं होंगे
मिजोरम छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान और तेलंगाना में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों से पहले ही सभी पार्टियां इसकी तैयारी में लग गई हैं। वहीं अब कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है भले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान कुछ भी कहें या कोई रिपोर्ट पेश करें।

भोपाल (मध्य प्रदेश), एजेंसी। मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से इसकी तैयांरियों में लग गई हैं। इस दौरान आरोप प्रत्यारोप का भी दौर जारी है।
वहीं, कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है, भले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान कुछ भी कहें या कोई रिपोर्ट पेश करें। मध्य प्रदेश के मतदाता किसी भी कलाकारी से गुमराह नहीं होंगे...
#WATCH | Madhya Pradesh: Congress leader Kamal Nath says, "I have faith in the voters of Madhya Pradesh irrespective of what CM Shivraj Singh Chouhan says or any report he presents. Madhya Pradesh ke matdata kisi bhi kalakari se gumrah nahi honge..." pic.twitter.com/5i63aSoerM
— ANI (@ANI) August 24, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।